Semra Village: भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के भातूचकिया सेमरा गांव में शनिवार की शाम विषैले सांप के डंसने से एक महिला की मौत हो गई।
- हाइलाइट: Semra Village
- विषैले सांप के डंसने से महिला की मौत, अस्पताल लाने दौरान तोडा दम
आरा। भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के भातूचकिया सेमरा गांव में शनिवार की शाम विषैले सांप के डंसने से एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतका बबुरा थाना क्षेत्र के भातूचकिया सेमरा गांव निवासी श्याम बिहारी राय की 43 वर्षीया पत्नी बासमतों देवी हैं।
इधर, मृतका के पति श्याम बिहारी राय ने ‘खबरे आपकी’ को बताया कि शनिवार की शाम वह घर के कमरे में लिपाई कर रही थी। उसी दौरान विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। जिससे उनकी हालत काफी गंभीर हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस अपने गांव ले गए और रविवार की सुबह दोबारा सदर अस्पताल ले आए। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया।



