Manmeet Mere: स्टोरी विडियो गीत “मनमीत मेरे” हुआ रिलीज
खबरे आपकी बिहार: आरा शहर के पकड़ी सर्किट हाउस रोड स्थित म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट के सभागार में शनिवार की शाम दर्शको के बीच स्टोरी विडियो गीत “मनमीत मेरे” रिलीज हुआ। जिसका उद्घाटन डीडीसी हरि नारायण “नवेन्दु, मुख्य अतिथि डॉ. कुमार जीतेन्द्र , विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. रणविजय कुमार, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, जा पॉल्स स्कूल के प्राचार्य डॉ. शम्भूनाथ मिश्र एवं गायक सह नायक डॉ. वेद प्रकाश सागर ने संयुक्त रूप से किया।
अपने उदबोधन में डीडीसी ने कहा कि आज के युग मे अच्छी किताबें, अच्छे लोग और अच्छे गीत-संगीत न के बराबर देखने सुनने को मिलते है। लेकिन “मनमीत मेरे” देखकर जो आनन्द की अनुभूति हुई, उसके लिये जितना भी तारीफ़ करें बहुत ही कम होगा।
डॉ. कुमार जितेन्द्र ने कहा कि जिस इंसान में कलात्मक अभिरुचि नही है, वो इंसान जीवन मे कभी भी सच्चे आनंद को प्राप्त नही कर सकते। प्रो. रणविजय कुमार ने कहा कि पूरे शाहाबाद में इस तरह से हिंदी गीत-संगीत और नायकी करना पत्थरों से पानी निकालने जैसा है। गायक सह नायक वेद प्रकाश सागर ने जो “मनमीत मेरे ” गाकर कर दिया वो काबिले तारीफ है।
Manmeet Mere टीम को अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया
इस अवसर डॉ. शंभू नाथ मिश्र, डॉ. प्रबोध कुमार मिश्रा, अशोक मानव (अध्यक्ष, आल इंडिया नाट्य मंच) भास्कर मिश्र, सत्यदेव वशिष्ठ सहित “मनमीत मेरे” टीम को अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया। सभा में उपस्थित प्रमुख लोगो मे डॉ. संजीव पांडेय, डॉ. नीलिमा पांडेय, डॉ. अनुरंजन कुमार, विवेक सिंह, राज किशोर पाठक, अजय गुप्ता, अनिल सिंह, डॉ. आरके सिंह, जेपी सिंह, अजय श्रीवास्तव, दीपक जैन, सुमन सिंह, राजन पांडेय, निशांत गौरव, कन्हैया कुमार, सुनिल कुमार, अरुण कुमार, आयुष पटेल, मन्नु राज, रौशन कुमार, राज नंदन सिंह, पवन कुमार, गुड्डू बिहारी, अवध कुमार, सुधीर कुमार, गोविंद दीवाना, वीर नारायण सिंह, अंशी सिंह, पम्मी सिंह, ऋचा प्राची, विद्या, रितिका, इशिता सिंह, अजित सिंह सहित दर्जनों लोगों ने इस प्रीमियर में भाग लिया। संचालन पंकज कुमार पाठक ने की।
पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप