Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्सज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

अरमान 95 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर रहा

आरा।शाहपुर ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसइ बोर्ड की 10वी के परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर अपना परचम लहराया। ज्ञानस्थली  विद्यालय के निदेशक सुशील तिवारी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बधाई दी। विद्यालय के छात्र अरमान कुमार ने 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर रहा।

BK

भोजपुर: किसान के पोते ने पाया 97.7 और पोती ने 86 प्रतिशत अंक

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

विद्यालय के सभी 171 छात्र हुए उतीर्ण

ज्ञानस्थली  विद्यालय के प्राचार्य सुनील मिश्र ने बताया कि विद्यालय के कुल 171 छात्रों ने परीक्षा दिया था सभी छात्र उतीर्ण रहे। जिसमे प्रिंस तिवारी ने 93, विवेक राय ने 92, विकास यादव ने 91, ओजस नस्कर ने 91, लक्ष्मी कुमारी ने 90, किशनजी चौबे ने 90, राहुल कुमार ने 90, पवन कुमार ने 90, अक्षय ठाकुर ने 89, प्रियंवद कुमार ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किया।

राज्य के नियम कानून से ऊपर है जगदीशपुर नगर पंचायत-रंजीत राज

जमीन के विवाद में विधायक एवं पूर्व विधायक आमने सामने

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular