Saturday, December 28, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में सात सब इंस्पेक्टर बदले गये, दारोगा अविनाश को कोईलवर थाने...

भोजपुर में सात सब इंस्पेक्टर बदले गये, दारोगा अविनाश को कोईलवर थाने की कमान

Sub inspector transferred in Bhojpur: थानों में भेजे गये डीआईयू के तीन दारोगा, एसपी ने जारी किया जिलादेश
पुलिस मुख्यालय का आदेश विभागीय कार्रवाई झेल रहे अफसर नहीं रहें थानेदार

Bihar/Ara: भोजपुर में दारोगा स्तर के सात अफसरों का तबादला कर दिया गया है। कोईलवर थाने में नये थानेदार की पोस्टिंग की गयी है। दारोगा अविनाश कुमार को कोईलवर थाने की कमान दी गयी। इसे लेकर एसपी प्रमोद कुमार द्वारा गुरुवार की रात जिलादेश जारी कर दिया गया है। सभी अफसरों को नवरात्र, रमजान और चैती छठ को लेकर तत्काल योगदान करने का आदेश दिया गया है। सभी ने योगदान भी कर लिया है।

Sub inspector transferred in Bhojpur: जिलादेश के अनुसार टाउन थाने में पोस्टेड कनीय दारोगा अविनाश कुमार को कोईलवर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। कोईलवर के थानेदार प्रवीण कुमार को पीरो थाने में कनीय दारोगा बनाया गया है। डीआईयू के दारोगा संजय कुमार यादव को मुफस्सिल थाना, नित्यानंद शर्मा को जगदीशपुर थाना और सुदेह कुमार को पीरो थाना में कनीय दारोगा बनाया गया है। इसी तरह जगदीशपुर के कनीय दारोगा रवि गुप्ता और कोईलवर थाने के राजकुमार को डीआईयू शाखा में भेजा गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी की ओर से जारी जिलादेश के अनुसार मुख्यालय द्वारा आदेश दिया गया है कि विभागीय कार्रवाई का सामना कर रहे अफसर थानेदार नहीं रहेंगे। वहीं कोईलवर के थानेदार प्रवीण कुमार के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। साथ ही उनके खिलाफ एएसपी की ओर से रिपोर्ट भी किया गया है। बता दें कि कोईलवर थानाध्यक्ष बना कर भेजे गये दारोगा अविनाश कुमार पूर्व में सिकरहट्टा और शाहपुर थानेदार रह चुके हैं। वह दो बार नगर थाने की भी कमान संभाल चुके हैं।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular