संस्थान के निदेशक अरुण ओझा ने छात्रों को दी बधाई
आरा।शाहपुर: क्षेत्र के शाहपुर नपं स्थित सक्सेस मंत्रा कोचिंग सेंटर के छात्रों का सक्सेस रेट सीबीएसइ बोर्ड की 10वी की परीक्षा में शत प्रतिशत रहा। संस्थान के छात्र प्रिंस तिवारी 93 फीसदी अंक के साथ छात्रों में बाजी मारी तो छात्राओं में 86 प्रतिशत अंक के साथ आकांक्षा कुमारी ने।
भोजपुर: किसान के पोते ने पाया 97.7 और पोती ने 86 प्रतिशत अंक
अन्य छात्रों में विकास यादव ने 91, ज्ञानेंद्र तिवारी ने 90, आयुष ठाकुर 89 तथा अमित कुमार ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किया है। कोचिंग संस्थान के निदेशक अरुण ओझा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।
राज्य के नियम कानून से ऊपर है जगदीशपुर नगर पंचायत-रंजीत राज
उन्होंने बताया कि छात्रों के अपने सपने है कोई इंजीनियर तो कोई डाक्टर बनना चाहता है। इन छात्रों में एक बात खास है कि सभी गणित में 90 से 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। संस्थान के उतीर्ण अन्य छात्रों में वंदना, समृद्धिता, गुड़िया, शिवानी , धीरेंद्र, सिमरन, सिद्धांत तथा पीयूष है।