Sunil Pandey Piro पीरो नगर में पूर्व विधायक सुनील पांडेय का हुआ जनसम्पर्क, हुआ स्वागत
पीरो के लोगो ने कहा: सुनील पांडेय का होगा ऐतिहासिक जीत
आरा। Sunil Pandey Piro विधान सभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ रहा है। प्रत्याशियों का जनसंपर्क भी अब चरम सीमा पर है। वही आम जनता में भी चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। तरारी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने शनिवार को पीरो नगर के इब्राहिमपुर मोड़, बस स्टैंड, मेन गली, गोला बाजार, दुसाधी बधार, पासवान टोला, नोनिया टोला, मिल्की मुहल्ला, पीरो गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से समर्थन कि अपील की।
Sunil Pandey Piro – People giving me support in the name of development
पूर्व में किये गए विकास कार्य का मिल रहा चुनाव में फायदा
Sunil Pandey Piro लोगों के अपार समर्थन से उत्साहित सुनील पांडेय ने कहा कि यहां की जनता वर्तमान जनप्रतिनिधि से उब चुकी है, पिछले 5 सालों में क्षेत्र के विकास का बंटाधार हुआ, जिससे लोगों में आक्रोश है। मैंने अपने कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य कराएं, जिसका फायदा मुझे इस चुनाव में मिल रहा है। लोग विकास के नाम पर मुझे समर्थन कर रहे हैं। इस बार यहां नही कोई पार्टी है और नही कोई जात-पात, सिर्फ और सिर्फ लोग विकास चाह रहें हैं, उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य इस बार लोगों को रोजगार देना एवं पिछले कार्यकाल में छूटे हुए विकास कार्यों को इस बार पूरा करना है। पूरे बिहार में तरारी विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार इतिहास रचने का काम करेगी। इस बीच शहर के कई समुदाय के लोगों के द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत फूल माला एवं गाजे-बाजे के साथ किया गया। इस मौके पर प्रमुख सहयोगियों में केदार गुप्ता, ललन अकेला, रामबाबू गुप्ता, गौहर खान, महेंद्र सिंह, मंटू राय, राकेश राय, रवि गुप्ता, जय सिंह, सोनू केसरी, नीरज पासवान, चीटू पांडेय समेत कई थे।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
आरा में मारपीट कर बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख की लूट,एचएसडी मशीन व मोबाइल लूट कर भाग निकले
चुनाव को लेकर अब गोलबंदी होने लगी,तरारी पासवान संघ की बैठक में किसे समर्थन देने का हुआ निर्णय
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव संग भीम आर्मी चीफ रावण ने भरी चांदी में हुंकार
शाहपुर क्षेत्र की जनता का आशिर्वाद लेकर तेजस्वी यादव ने जीत की माला राहुल तिवारी के गले मे डाल दिया