Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
Homeराजनीतआपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा-सुनील पांडेय

आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा-सुनील पांडेय

Sunil Pandey Tarari Election -पासवान संघ के बैठक में सुनील पांडेय को समर्थन देने का हुआ निर्णय

लोगो ने कहाः जो हमारी भलाई एवं विकास की बात करेगा, हम उसी का समर्थन करेगें

तरारी। Sunil Pandey Tarari Election बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब गोलबंदी होने लगी। इसी को देखते हुए तरारी विधानसभा क्षेत्र के पासवान संघ की बैठक आयोजित हुई। जिसमे तरारी विधानसभा के प्रत्येक गांव के लोग शामिल हुए। अध्यक्षता परमानंद पासवान ने किया। जिसमें चुनाव को लेकर प्रत्याशी को समर्थन करने पर विचार विमर्श हुआ।

बैठक में उपस्थित लोगो ने कहा कि जो हमारी भलाई एवं विकास की बात करेगा उसी को हम समर्थन करेंगे। काफी विचार विमर्श के बाद निर्णय हुआ कि हमलोग के विकास के लिए सुनील पांडेय (Sunil Pandey Tarari Election) ही दिन-रात मेहनत करते है। क्षेत्र से लेकर पटना तक हमारी समस्या को दूर करने के लिए ततपर रहते है। इसलिए सभी लोगो ने एक स्वर से सुनील पांडेय को समर्थन करने का निर्णय लिया। इसके बाद बैठक में ही सुनील पांडेय को बुलाकर फूल माला से स्वागत किया गया तथा एकजुट होकर इनके पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया।

मौके पर सुनील पांडेय ने कहा कि आप सब के समर्थन का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। आप सब क्षेत्र के विकास के लिए जो निर्णय लिए है, उस पर मैं हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आपके मान-सम्मान पर कभी आंच नही आने दूंगा।.बैठक में उपस्थित लोगों में ललन पासवान, वृजनन्दन पासवान, रंगनाथ पासवान, श्री भगवान पासवान, अखिलेश पासवान, दारोगा पासवान, सुरेंद्र पासवान, श्याम जी पासवान, अशोक पासवान, महेंद्र पासवान समेत सैकड़ो थे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत

शादी समारोह से लौटते समय सोनवर्षा गांव के समीप अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर विशेश्वर ओझा की हत्या कर दी थी

शोभा देवी के पुत्र राकेश ओझा ने कहा है कि कुछ लोग उनके माता के नामांकन व जनता के व्यापक समर्थन से बौखला गए है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular