Sunday, November 16, 2025
No menu items!
HomeAra Bhojpurkoilwarअज्ञात वाहन की ठोकर बाइक सवार एलआईसी एजेंट की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर बाइक सवार एलआईसी एजेंट की मौत

Surendra Kumar – मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के नया मोहम्मदपुर गांव निवासी स्व. पंचम प्रसाद के 53 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार हैं। वह एलआईसी एजेंट थे।

  • हाइलाइट: Surendra Kumar
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • गीधा थाना क्षेत्र के गीधा ओवरब्रीज के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना

आरा। आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के गीधा ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एलआईसी एजेंट की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के नया मोहम्मदपुर गांव निवासी स्व. पंचम प्रसाद के 53 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार हैं। वह एलआईसी एजेंट थे। वर्तमान में वह टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में अपना मकान बनाकर रहते थे।

इधर, मृतक के छोटे भाई संजय प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को वह बाइक से नया मोहम्मदपुर अपने गांव गए थे। शुक्रवार की शाम जब वापस लौट रहे थे। उसी दौरान गीधा ओवरब्रिज के समीप किसी अज्ञात वाहन उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में बड़े थे। उनके परिवार में मां ललिता देवी, पत्नी शबनम देवी व दो पुत्र विशाल कुमार एवं विवेक कुमार है। घटना के बाद मृतक की मां ललिता देवी, पत्नी शबनम देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular