Wednesday, September 18, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में तीन थानाध्यक्षों का तबादला, बड़हरा थानाध्यक्ष सस्पेंड

भोजपुर में तीन थानाध्यक्षों का तबादला, बड़हरा थानाध्यक्ष सस्पेंड

Suspend and Transfer – Bhojpur Police Force: खबरे आपकी तरारी के थानाध्यक्ष विजय प्रसाद को बड़हरा भेजा गया है। धनगाई थानाध्यक्ष पी के भास्कर को तरारी की कमान दी गई है। वहीं महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया को धनगाई का थानेदार बनाया गया है। दारोगा अंशु कुमारी को महिला थाने की कमान सौंपी गयी है।

  • हाइलाइट
    • भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने जारी किया आदेश
    • तरारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद को बड़हरा भेजा गया
    • तरारी में धनगाई थानाध्यक्ष पी के भास्कर को भेजा गया
    • धनगाई में महिला थाना अध्यक्ष नीतू प्रिया की पोस्टिंग
    • अंशु कुमारी को महिला थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया

Suspend and Transfer – Bhojpur Police Force आरा: लगातार मिल रही शिकायत को लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़हरा थानाध्यक्ष को अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही तीन थानाध्यक्षों का तबादला भी किया गया है। इनमें तरारी, धनगाई और महिला थाना शामिल हैं।

तरारी के थानाध्यक्ष विजय प्रसाद को बड़हरा भेजा गया है। धनगाई थानाध्यक्ष पी के भास्कर को तरारी की कमान दी गई है। वहीं महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया को धनगाई का थानेदार बनाया गया है। दारोगा अंशु कुमारी को महिला थाने की कमान सौंपी गयी है। इसे लेकर एसपी प्रमोद कुमार की ओर से जिला आदेश जारी कर दिया गया है।

एसपी ने बताया कि बड़हरा के थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश की लगातार लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। आदेश के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी और गंभीर कांडों के निष्पादन में शिथिलता बरती जा रही थी। अनुशासनहीनता भी की जा रही थी। उसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

उनके जगह एक थाने में दो साल की अवधि पूरी करने वाले तरारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद को बड़हरा भेजा गया है। तरारी में धनगाई थानाध्यक्ष पी के भास्कर को भेजा गया है। वहीं धनगाई में महिला थाना अध्यक्ष नीतू प्रिया की पोस्टिंग की गयी है। महिला थानाध्यक्ष के रूप में प्रभारी थानाध्यक्ष अंशु कुमारी को तैनात किया गया है।

- Advertisment -
Shahpur - Bhojpur -Fllod
Shahpur - Bhojpur -Fllod

Most Popular