Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनकलानये-पुराने गीत गाकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि

नये-पुराने गीत गाकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि

Swar Kokila Lata Mangeshkar Tribute: जा पॉल्स हाई स्कूल के सभागार में श्रद्धाजंलि सभा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबरे आपकी बिहार आरा शहर के धनुपरा स्थित जा पॉल्स हाई स्कूल के सभागार में रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की श्रद्धाजंलि सभा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीडीडसी हरि नारायण नवेंदु, एडीएम कुमार मंगलम, विद्यालय की निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा, सचिव प्रदीप कुमार सिन्ह, डॉ. पलक सिन्हा एवं प्राचार्य डॉ. शम्भूनाथ मिश्र ने संयुक्त की। मौके पर लता मंगेश्कर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर लता जी के गाए गए गीतों के द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके गीतों को सुनकर सभा मे उपस्थित लोगों की आंखे नम होती रही। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान “मन की वीणा से गूंजे ध्वनि मंगलम” से हुई।

Republic Day
Republic Day

Swar Kokila Lata Mangeshkar Tribute: “रहे न रहे हम महका करेंगे”

Swar Kokila Lata Mangeshkar Tribute
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

डीडीसी ने “मेरी आवाज ही पहचान है” गीत के द्वारा अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा ने “ज़िन्दगी प्यार का गीत है” एवं “मेरा साया साथ होगा” गीतों को प्रस्तुत कर लता दीदी को नमन किया। सुश्री डॉ. पलक सिन्हा ने “रहे न रहे हम महका करेंगे” गीत गाकर सभा मे उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जहां एक ओर विद्यालय की शिक्षिका गौरी मोहन ने “दिल मे तुझे बिठा के” प्रस्तुत किया, वही दूसरी तरफ सुषमा सिन्हा ने “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो” भजन श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में मीनाक्षी सिंह ने “तुझसे नाराज़ नही ज़िन्दगी ” गीत को गाया, तो दूसरी तरफ सृष्टि सिंह ने “लग जा गले” गीत से समा बांध दिया। श्रेया और खुशी ने सत्यम शिवम सुन्दरम गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कार्यक्रम में शमशाद प्रेम ने भी अपने गीत “एहसान तेरा होगा मुझपर” गाकर लता मंगेश्कर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिथि के रूप में डॉ. केएन सिन्हा ने तेरी आंखों के सिवा दुनिया में” गाकर लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षिका रश्मि सिन्हा ने “आ जा रे मैं तो कब से खड़ी इस पर” और मधु सिंह ने” ऐसा वरदान दे दो हमें मां ” और साथ ही ” ए मेरे वतन के लोगो” गीत को प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया।

छात्रा सान्या एवं डॉ. वेद प्रकाश सागर ने युगल गीत “झिलमिल सितारों का आँंगन होगा” गाकर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिका सुश्री रिया ने “पन्ना की तमन्ना है….” प्रस्तुत की। छात्रा सुहानी ने “मेरे ख्वाबों में जो आए..” गाकर नए दौर में दीदी के गाये गीत को गाया। एक तरफ जहां डॉ. वेद प्रकाश सागर ने “हमें और जीने की चाहत न होती” एवं “मेरे नैना सावन भादो” गाया वही डॉ. शम्भू नाथ मिश्र ने बप्पी लहरी के गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें भी इस मंच से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजू शुक्ला, एस. यास्मीन, अमिता, संदीप कुमार, प्रेम पांडेय, अनिल सिंह, एनके वर्मा, प्रकाश कुमार एवं सुलेमान अहमद की भूमिका सराहनीय रही । इस अवसर पर डी. राजन, अमृता श्रीवास्तव, पूर्णिमा रॉय, ममता मिश्र, भास्कर मिश्र, आकृत रंजन, आशीष रंजन, मनीष सिंह, मिथलेश सिंह सहित सैकड़ों अभिभावकों उपस्थित थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. शम्भू नाथ मिश्र ने किया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular