Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारसड़क पर उतरे शिक्षक, सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया

सड़क पर उतरे शिक्षक, सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया

Teachers protest/Bihar: नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध तेज हो गया है। राजधानी पटना में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षक सड़क पर उतरे और मार्च निकाला। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नई शिक्षक नियमावली को वापस लेने की मांग के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक सड़कों पर उतरे और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन (Teachers protest) किया।

नीतीश कैबिनेट ने पिछले दिनों नई नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दी थी। इसके तहत शिक्षक बहाली के नियमों को बदल दिया गया। पूर्व में नियोजित शिक्षकों को भी नए नियमों के तहत बीपीएससी की परीक्षा देनी होगी। शिक्षकों का कहना है कि वे पहले एग्जाम दे चुके हैं और इतने सालों से काम करने के बाद अब परीक्षा क्यों दें?

- Advertisment -

Most Popular