Friday, February 28, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsजानलेवा हमले से शिक्षकों के बीच भय और चिंता का माहौल

जानलेवा हमले से शिक्षकों के बीच भय और चिंता का माहौल

Chamarpur Middle School: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत चमरपुर स्थित विद्यालय से झंडा फहराने के बाद अपने घर दमोदरपुर जा रहे शिक्षक को गोली मारने की घटना के बाद शिक्षकों के बीच भय और चिंता का माहौल।

Chamarpur Middle School: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत चमरपुर स्थित विद्यालय से झंडा फहराने के बाद अपने घर दमोदरपुर जा रहे शिक्षक को गोली मारने की घटना के बाद शिक्षकों के बीच भय और चिंता का माहौल। शिक्षक संघ ने की बैठक ।

  • हाइलाइट्स: Chamarpur Middle School
    • शिक्षक पर गोली चलना सामाजिक दुर्भाग्य- शिक्षक संघ
    • शिक्षक संघ ने शिक्षक पर जानलेवा हमले की निंदा की
    • प्रखंड शिक्षक संघ ने चमरपुर मध्य विद्यालय में बैठक की

आरा/शाहपुर : शिक्षक को गोली मारने के मामले में प्रखंड शिक्षक संघ द्वारा चमरपुर विद्यालय में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे ने की। जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षक पर गोली चलना सामाजिक दुर्भाग्य है। शिक्षक संघ के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द गंभीरता से लेते हुए जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करें।

साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन से मांग की किया कि शिक्षक के जीवन मूल्य को देखते हुए उन्हें मूल विद्यालय से हटाकर किसी दूसरे स्थान पर शैक्षणिक कार्य के लिए उन्हें रखा जाए। ताकि वह सही ढंग कार्य कर सके। इसके साथ ही शिक्षक संघ द्वारा इस हमले की निंदा की गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

विदित हो कि गणतंत्र दिवस के दिन चमरपुर स्थित विद्यालय से झंडा फहराने के बाद अपने घर दमोदरपुर जा रहे शिक्षक को बांध पर ही शस्त्र अपराधियों ने घेर कर गोली मारी गई थी। हालांकि शिक्षक योगेंद्र को लगी गोली को चिकित्सक डा. विकास कुमार के द्वारा ऑपरेशन कर निकाल दी गई। जिससे उनकी जान तो बच गई। लेकिन शिक्षको के बीच भय व्याप्त है। बैठक में अशोक राय, मनन ओझा, सुजीत कुमार फैज अकरम, रघुवर सिंह,रविन्द्र कुमार, पंकज यादव, रामजी तिवारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular