Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरमां आरण्य देवी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु आर्किटेक्ट की टीम मंदिर...

मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु आर्किटेक्ट की टीम मंदिर पहुंची

मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु आर्किटेक्ट की टीम मंदिर पहुंची
15 अगस्त को दिखाया जाएगा प्रेजेंटेशन
टीम ने मंदिर के बाह्य एवं अंतरिक परिसर का निरीक्षण
आरा। आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। मंगलवार की दोपहर नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंदिर निर्माण के निमित्त दिल्ली के आर्किटेक्ट निशांत शेखर मां आरण्य देवी मंदिर पहुंचे। मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश, मंदिर निर्माण कार्य के प्रबंधक कुणाल पांडेय, सचिव अरविंद पांडेय, पुजारी मनोज बाबा, इंजीनियर जीतू सिंह, मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार की मौजूदगी में आर्किटेक्ट की टीम ने मंदिर के वाहृय एवं आंतरिक परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान आरण्य देवी मंदिर में कितने तल होंगे। मंदिर का गुबंद कैसा होगा। दुकानों की संख्या कितनी होगी। मंदिर का निर्माण पत्थर से होगा या ईंट से। मंदिर के निर्माण में सीमेंट व सरिया का उपयोग होगा कि नहीं? मां की मूर्ति गर्भ गृह में ही यथावत रखते हुए अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां कहां स्थापित होंगी? मंदिर में प्रवेश द्वार कैसा एवं कितने होंगे? प्रवेश द्वार के अतिरिक्त अन्य द्वार के निर्माण आदि विभिन्न बिंदुओं पर अलग-अलग प्रस्ताव आए। निर्माण प्रक्रिया में मंदिर से संबंधित पूजन सामग्री के दुकानदारों को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कराने, एक फ्लोर भूमिगत बनवाने अथवा नहीं बनवाने के विकल्प तलाशने पर चर्चा की गई। मंदिर के एक तल पर हॉल का निर्माण कराने पर भी चर्चा हुई। नए मंदिर में पूजा पाठ के दौरान चढ़ने वाले फूल को कंपोस्ट में कन्वर्ट करने के लिए मशीन लगाने एवं हवन कुंड के धुआं को चिमनी के माध्यम से बाहर निकालने की भी चर्चा की गई। आर्किटेक्ट श्री शेखर ने कम भूमि के बावजूद बेहतर नक्शा बनाकर 15 अगस्त को प्रेजेंटेशन देने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि थ्रीडी भ्यू के तहत प्रेजेंटेशन में दिखेगा कि मंदिर दिन में कैसा दिखेगा और रात में कैसा दिखेगा। प्रेजेंटेशन के बाद आम राय के उपरांत संशोधन करते हुए फाइनल नक्शा आ जायेगा।

 कृष्ण कुमार 

मीडिया प्रबंधक
मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट
भोजपुर, आरा (बिहार)

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular