Monday, April 21, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरघर लौट रहे दुकानदार की धारदार हथियार से मारकर हत्या

घर लौट रहे दुकानदार की धारदार हथियार से मारकर हत्या

Shyam Babu Sah murder: भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव स्थित नहर के पास मंगलवार की देर शाम घर लौट रहे एक दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

Shyam Babu Sah murder: भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव स्थित नहर के पास मंगलवार की देर शाम घर लौट रहे एक दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

  • हाइलाइट : Shyam Babu Sah murder
    • ग्रामीणों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया रोड जाम
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव स्थित नहर के पास मंगलवार की देर शाम घटी घटना

आरा: भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव स्थित नहर के पास मंगलवार की देर शाम घर लौट रहे एक दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक के सर व गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

Bharat sir
Bharat sir

उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीणों आक्रोश भड़क उठा। आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर गंगाजल डिहरी गांव स्थित मेन रोड पर उतर रोड जाम कर दिया। जाम की सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उधर, घटना व रोड जाम की सूचना पाकर तीयर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए है। इसके पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल साक्ष्य का संकलन किया। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक गंगाजल डिहरी गांव निवासी गुपुत साह का 35 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू साह है। वह ठेला पर चाट-छोला लेकर गांव में घूम-घूमकर बेचता था। बताया जाता है कि श्याम बाबू साह प्रतिदिन के तरह ठेले पर चाट-छोला लेकर तीयर थाना क्षेत्र के कटाईबोझ गांव में बेचने गया था। मंगलवार की देर शाम जब वह चाट-छोला बेचकर वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी बीच गंगाजल डिहरी गांव स्थित नहर के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular