Wednesday, June 26, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur News25 मई को बिहिया के इंटर कॉलेज मैदान में तेजस्वी प्रसाद यादव...

25 मई को बिहिया के इंटर कॉलेज मैदान में तेजस्वी प्रसाद यादव की सभा

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 25 मई को बिहिया के इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

Tejashwi Prasad – Election rally: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 25 मई को बिहिया के इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

  • हाइलाइट :- Tejashwi Prasad – Election rally
    • आरा में भाकपा माले प्रत्याशी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है- कुणाल
    • लोकसभा क्षेत्र में भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 26 से 29 मई तक करेंगे चुनावी दौरा

आरा: आरा संसदीय सीट पर इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी सुदामा प्रसाद की जीत सुनिश्चित करने को लेकर भाकपा माले के संदेश विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति की बैठक धोबीघाट स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय में हुई। राज्य सचिव कुणाल ने गांव-टोला और बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी सुदामा प्रसाद की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कहा कि पिछले पांच चरणों के मतदान में केंद्र की सत्ता से भाजपा की विदाई तय हो चुकी है। आरा में भाकपा माले प्रत्याशी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। चुनाव नजदीक आने के साथ जनसमर्थन बढ़ता जा रहा है।

पढ़ें :- दीपंकर भट्टाचार्य 26 मई को शाहपुर व 27 मई को बड़हरा में करेंगे रोड शो

बताया कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 25 मई को बिहिया के इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। वहीं भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 26 से 29 मई तक क्षेत्र का सघन चुनावी दौरा करेंगे। 26 व 27 मई को शाहपुर व बड़हरा विधानसभा क्षेत्रों में दर्जनों सभाओं को संबोधित करते हुए रोड शो करेंगे। 28 को पियनिया, मोपती बाजार व पीरो और 29 को संदेश, गड़हनी और जगदीशपुर में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

- Advertisment -
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular