Tejaswi Jitaura meeting – तेजस्वी का सभा जितौरा रामदिहल यादव प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में
बिहिया। जितेन्द्र कुमार। Tejaswi Jitaura meeting बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार-प्रसार अंतिम रूप में है। महज कुछ ही घंटों में प्रचार-प्रसार समाप्त हो जायेगा। वैसे में प्रचार-प्रसार अंतिम व निर्णायक दौर में पहुँच गया है। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सभी दलों के तमाम बड़े नेताओ द्वारा तबाडतोड़ सभाये की जा रही है। वैसे प्रत्याशी भी हर वोटर तक पहुँचने में जी जान से लग गए है।
Tejaswi Jitaura meeting in Jagdishpur today
इस कड़ी में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Jitaura meeting) भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा के जितौरा के रामदिहल यादव प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में आज दो बजे दिन मे आने वाले हैं। इसकी जानकारी निवर्तमान विधायक सह महागठबंधन के प्रत्याशी राम विशुन सिंह लोहिया के कार्यकर्ता किशोर कुणाल ने दी है। खबरे आपकी से किशोर कुणाल ने बताया कि सभा स्थल व मंच की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने जगदीशपुर विधान सभा की जनता से अपील किया है कि आप सभी लोग समय पहुँच कर नेता प्रतिपक्ष के भाषण के सुन कर लाभ उठायें।
Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल