आरा टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल के समीप मंगलवार की दोपहर घटी घटना
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल समीप मंगलवार की दोपहर (Ara Bazar) खरीदारी करने गये बुजुर्ग की बाइक से गिरकर एक मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के न्यू करमन टोला निवासी 70 वर्षीय पुत्र रघुवर प्रसाद है।
बताया जाता है कि आज दोपहर वह सामान खरीदने के लिए (Ara Bazar) शीशमहल के पास जा रहे थे। तभी उनकी मोपेड बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे वे बाइक से गिरकर जख्मी हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनके पास मौजूद मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी गई।
आरा बाजार में खरीदारी करने गये बुजुर्ग की बाइक से गिरकर मौत
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
सूचना मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजनों ने सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी मीना देवी, दो पुत्र एवं दो पुत्री है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कारीसाथ गांव मे जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी 26 कट्ठा के बदले 12 कट्टा दी खेती लायक जमीन
पुलिस को मिली थी बाजार बंद कराने की इनपुट,पुलिस ने किया फ्लैग मार्च