Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsशाहपुर में युवक की मौत के बाद दुकान को सील किया गया

शाहपुर में युवक की मौत के बाद दुकान को सील किया गया

आरा।शाहपुर- दवा के रिएक्शन से छात्र के मौत के बाद शाहपुर मेन रोड पोस्ट ऑफिस के नजदीक स्थित अशोक मेडिकल एजेंसी को सोमवार को सील कर दिया गया।औसधि निरीक्षक टीम की छापेमारी के दौरान दुकान बंद पायी गयी।औसधि निरीक्षक टीम ने स्थानीय शाहपुर थाना की उपस्थिति में दुकान को सील कर दिया।इस दौरान निरीक्षक टीम में औषधि निरीक्षक संजय कुमार -2 एवं औषधि निरीक्षक प्रमोद कुमार -3 के नेतृत्व में सील की पूरी प्रक्रिया की गयी।

आरा-बक्सर मेन रोड को जाम कर प्रदर्शन एवं दुकान पर पथराव

प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर जाने देने की आशंका-छानबीन में जुटी पुलिस

विदित रहे कि दवा के रिएक्शन से छात्र के मौत के बाद मृतक के परिजनों ने आरा-बक्सर मेन रोड को जाम कर प्रदर्शन एवं दुकान पर पथराव किया गया था। मृतक छात्र पेट दर्द का दवा लेने शाहपुर के अशोक मेडिकल एजेंसी पर गया था। दवा के सेवन के उपरांत छात्र के मुंह से गाज गिरने के साथ ही बेहोश हो गया था तथा पुलिस द्वारा छात्र को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल भेजने के क्रम में रास्ते मे ही छात्र ने दम तोड़ दिया था।इस दौरान मृतक छात्र के परिजनों ने दुकान के समीप जमकर हंगामा किया

बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular