Theatrical in Arrah city-कार्यशाला में नाटक, डांस, म्यूजिक, क्राफ्ट, मेकअप व अन्य कला को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
खबरे आपकी आरा शहर-अग्रणी रंगसंस्था अभिनव एंड एक्टिव क्रिएटिव थिएटर (ऐक्ट) द्वारा आयोजित 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ रविवार को हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ. विजय कुमार गुप्ता व डॉ. संगीता कुमारी गुप्ता ने किया। मौके पर विशिष्ट अथिति के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी चंद्रभूषण पांडेय, तारकेश्वर शरण सिन्हा, प्रो. नीरज सिंह मौजूद रहें।
डॉ. विजय गुप्ता ने कहा कि अभिनव जैसी संस्था नाट्य कला के लिए जो अद्वितीय कार्य कर रही है। वह अनमोल है। कला को नए युवाओं में पिरोने के इस नेक कार्य में जो भी सहयोग होगा, उसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं। डॉ. संगीता गुप्ता ने इस मौके पर कार्यशाला में आये सभी बच्चों को बधाई दिया और कहा कि आप सभी ऐसे दिग्गजों के बीच हैं। जहां अपने सपने को कला के माध्यम से साकार कर सकते हैं। इसलिए मन लगाकर सीखिए और इस जिले का नाम रौशन कीजिये। पढ़ें- चर्चित एक ऐसी अनोखी प्रेम-कथा जिसे लोग सालों तक नही भूल पाएंगे
प्रो. नीरज सिंह ने बच्चो को नाट्य कला के इतिहास के बारे बताया और कहा कि अनुशासन सबसे जरूरी है। किसी कला के लिए। संस्था के संरक्षक तारकेश्वर शरण सिन्हा ने कहा कि कला जन्म से ही हमारे अंदर विद्यमान रहता है। कार्यशाला में नाटक, डांस, म्यूजिक, क्राफ्ट, मेकअप व अन्य कला को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमे देश के कई जाने-माने चेहरे शामिल होगे। यह कार्यक्रम 20 दिनों तक लगातार जारी रहेगा। आगत अतिथियों को संस्था की ओर से पौधा उपहार दिया गया।
Theatrical in Arrah city-पहले दिन प्रशिक्षण देने पटना से आये जहांगीर खान ने बच्चों को टीम कोऑर्डिनेशन और टीम कम्युनिकेशन के बारे में बताया और उसके कई गतिविधियों को थियेटर गेम के जरिये बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों में काफी संभावनाएं हैं। पढ़ें- भारतीय पुलिस सेवा के दो पदाधिकारी बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना स्थानांतरित
इस अवसर पर खुशी गुप्ता ने गायन और नृत्य, तो इशिका पांडेय, भव्या समृद्धि, ममता कुमारी, ने सोलो डॉन्स की प्रस्तुति दी। वही शानवी गुप्ता, अंजली और रागिनी ने ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र भारती ने किया। Theatrical in Arrah city मौके पर संयोजक ओपी पांडेय, वरिष्ठ रंगकर्मी व रंगगुरु चंद्रभूषण पांडेय, तारकेश्वर शरण सिन्हा, प्रो. नीरज सिंह, लालमोहन राय, अनिल सिंह, शैलेन्द्र सच्चु, प्रशांत चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, सतीश मुन्ना, भास्कर मिश्रा, कौशलेश कुमार के साथ प्रशिक्षक जहांगीर खान मौजूद थे।
पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे