Friday, December 27, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरAgiaonसोते रहे अंचल गार्ड, कार्यालय से कंप्यूटर सहित अन्य समान ले उड़े...

सोते रहे अंचल गार्ड, कार्यालय से कंप्यूटर सहित अन्य समान ले उड़े चोर

CDPO office Agiao: भोजपुर जिला के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव प्रखंड मुख्यालय में स्थित सीडीपीओ कार्यालय में बीते मंगलवार की रात चोरों ने चोरी कर गोदरेज, कम्प्यूटर, पंखा व कुर्सी सहित अन्य सामान लेकर भाग गए।

  • हाइलाइट :-
    • सोते रहे अंचल गार्ड, घंटों होती रही चोरी
    • सीडीपीओ कार्यालय से कंप्यूटर ले उड़े चोर

CDPO office Agiao आरा: भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव प्रखंड मुख्यालय में स्थित सीडीपीओ कार्यालय में बीते मंगलवार की रात चोरों ने चोरी कर गोदरेज, कम्प्यूटर, पंखा व कुर्सी सहित अन्य सामान लेकर भाग गए। आश्चर्य यह है कि इसकी भनक तैनात अंचल गार्ड तक को नहीं लगी।

इस मामले में सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को लिखित सूचना दी गई है । घटना के विषय में बताया जाता है कि रात्रि में चोरों ने पहले उक्त कार्यालय के मेन गेट का ताला तोड़ा व बरामदे में प्रवेश कर फिर मेन कार्यालय का टाला तोड़ उसमें रखे गोदरेज , कम्प्यूटर , छत में लगे पंखा , इन्वर्टर ,बैट्री व कुर्सी सहित अन्य सामान लेकर निकल गये।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कयास लगाया जा रहा है कि चोरी के उक्त सामान को निकालने एवं ले जाने में चोरों को घंटों समय लगा होगा, लेकिन उसी प्रांगण के कार्यालय में तैनात अंचल गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी ।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular