Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsधरती पर मां से बड़ा कोई नही-डॉ. मधु सिन्हा

धरती पर मां से बड़ा कोई नही-डॉ. मधु सिन्हा

आरा। स्थानीय जॉ पॉल्स स्कूल के प्रांगण में “मदर्स डे” का भव्य आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय की निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा, डॉ. के. सहाय, विद्यालय सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा, प्राचार्य डॉ. शम्भू नाथ मिश्र एवं वरिष्ठ पत्रकार शमशाद प्रेम ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना “ॐ गं गड़पतये नमो नमः” से हुई, जिसको डॉ. वेद प्रकाश सागर ने बेहतरीन तरीके से गाया और तबले पर राकेश सिंह एवं शंख पर संदीप श्रीवास्तव ने संगत किया। अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने की प्राचीन परंपरा “पैर पखार कर” उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने की पद्धति का सजीव मंचन कर प्रांगण में उपस्थित सभी लोगो को भाव विभोर करते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दृश्य ने भूलती टूटती परंपरा को पुनर्जीवित करने का संदेश दिया। दूसरी तरफ नर्सरी केजी के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने “आई लव यू मम्मी” तो दूसरी तरफ वर्ग पहली और दूसरी के नन्हें छात्रों ने “गलती से मिस्टेक” समूह नृत्य से सबक मन मोह लिया।

इसी क्रम में विद्यालय की निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा ने “ये तो सच है कि भगवान है” गाकर सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। विद्यालय की इंचार्ज मधु सिंह ने “तू कितनी अच्छी है तू कितनी बोल प्यारी है ” गीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभागार में उपस्थित सभी दर्शक श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वही दूसरी तरफ डॉ. पलक सिन्हा ने “अ आ ई… त थ द ध न ” गीत गाकर सबको आकर्षित किया। अन्य प्रस्तुति में वर्ग दूसरी और पांचवी की छात्रा रिद्धिमा एवं रौशनी ने युगल नृत्य “ये गलियां ये चौबारा” की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसी क्रम में अभिभावक माताओं के द्वारा  फैशन शो किया गया जिसमें प्रतिभागी माताओं ने विभिन्न राज्यों के परिधानों के साथ मंच साझा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम पुरस्कार जीतेन्द्र कौर, द्वितीय पुरस्कार स्नेहा एवं तृतीय पुरस्कार भावना गांधी ने प्राप्त किया। जिनको विद्यालय निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा ने बुके और शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस फैशन शो के निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. शम्भू नाथ मिश्र एवं डॉ. पलक सिन्हा ने बख़ूबी निभाई। इसी क्रम में नन्हें बच्चों ने अपनी मां के लिए ढ़ेर सारी कविताओं और गीतों की प्रस्तुतियां दी, जिसमे अंश, शिवांश, हरगुन सिंह, आदर्श, आनवी आर्यन एवं गीतिका सिंह ने किया। वही दूसरी तरफ नन्हे-मुन्हे बच्चों की नृत्य की भी बहुत सारी प्रस्तुतियां हुई, जिसमें रिद्धिमा, रौशनी, अनेकक्षा, तनीषा, अमर्या अवस्थ, रितिका, श्रेया, शाम्भवी, शानवी, रित्विक एवं गीतिका सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही वर्ग सातवीं और आठवीं की छात्राओं ने समूह नृत्य ” मेरे मां के बराबर कोई नही” और “उंगली पकड़ कर तूने” प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर हजारो की संख्या में अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुषमा सिन्हा, जया सहाय, साधना प्रसाद, श्वेता श्रीवास्तव, मधु शरण, गौरी मोहन, रश्मि श्रीवास्तव, सुश्री अंजली, सुश्री अलका, कुसुम सिंह, जासमीन, सुश्री दीप्ती, श्रुति, सुशील कुमार, कृष्णा कुमार एवं सुलेमान अहमद सहित सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा। संचालन पार्वती भारद्वाज  एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शम्भूनाथ मिश्र ने किया।

Republic Day
Republic Day
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular