Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में दरवाजे पर चढ़कर युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

आरा में दरवाजे पर चढ़कर युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव की मंगलवार रात की घटी थी घटना

आरा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव में दरवाजे पर चढ़कर धारदार हथियार व रॉड से हमला कर एक युवक की हत्या में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। हत्या व मारपीट का आरोप गांव के ही पांच लोगों पर लगा है। इनमें तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

BK

इस संबंध में राधेश्याम पासवान के फर्दबयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें दिनेश रंजन राम व उसका पुत्र मंटू राम के अलावे दूर्योधन पासवान, गोविंदा पासवान व राजा बाबू कुमार को आरोपित किया गया है। गोविंदा व राजा बाबू, दूर्योधन पासवान के पुत्र हैं। हालांकि हत्या के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

कोईलवर थाना के फरहंगपुर बांध के पास लूट की साजिश करते पकड़े गये अपराधी

दरवाजा खटखटाने के बाद की गयी गाली-गलौज, फिर की गयी मारपीट

कहा गया है कि मंगलवार की रात सभी आरोपित राधेश्याम पासवान के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। इस पर राजकुमार पासवान द्वारा दरवाजा खोला गया, तो सभी आरोपित गाली-गलौज करने लगे। इसी क्रम में धारदार हथियार व रॉड से उसपर हमला कर दिया गया। इसमें उसका सर फट गया और जमीन पर गिर पड़ा।

बीच-बचाव करने गये मृत युवक के पिता और भाई को भी जमकर पीटा

विशेश्वर ओझा को सच्ची श्रद्धांजलि देने की चर्चा क्यों तेज हुई.?

इसे देख राधेश्याम पासवान व राकेश बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन दोनों की भी जमकर पिटाई कर दी गयी। इसमें राकेश का भी सर फट गया। इसके बाद लोगों को आते देख सभी आरोपित हथियार लहराते और गोली मारने की धमकी देते भाग गये। उसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां राजकुमार पासवान को मृत घोषित कर दिया गया।

गांव के ही पांच लोगों पर प्राथमिकी, पूर्व के विवाद में घटना को  दिया गया अंजाम 

सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार व मुफस्सिल थाना इंचार्ज सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। बाद में एसपी के निर्‌देश पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। दो अन्य की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई घटना

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular