Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में गेसिंग के अड्डे पर पुलिस का छापा

आरा में गेसिंग के अड्डे पर पुलिस का छापा

Ara Bookies-बीस हजार रुपये के साथ तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

खबरे आपकी Ara Bookies आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के पास स्थित गेसिंग के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी। इस दौरान दांव आजमाने के लिए बैठे तीन सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बीस हजार रुपये और कैलकुलेटर बरामद किये गये है। पकड़े गये सट्टेबाजों में पावरगंज के सेठी पासवान, श्रीटोला के रंजीत पासवान और संदेश थाना क्षेत्र के कुसरे गांव निवासी परमात्मा साह शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को नहर के समीप गेसिंग का धंधा चलने की सूचना मिली। इस आधार पर डीआईयू की टीम ने अड्डे पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सेठी पासवान व रंजीत के पास से बीस हजार रुपये और कैलकुलेटर भी बरामद किये गये।

BK

पढ़े :- जान बचाने एवं भीड़ हटाने को लेकर पुलिस ने चलायी गोली

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इधर, नवादा थाना पुलिस ने बहिरो के पास से शराब बेचने के आरोप में चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उनमें नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी भुवर पासवान, मुफस्सिल थाना के गोठहूला गांव निवासी विक्की कुमार , उदवंतगर थाना के सोनपुरा निवासी जीतेंद्र कुमार और शिवमंगल कुमार हैं। इनके पास से बीस लीटर शराब भी बरामद की गयी है।

बीस हजार रुपये और कैलकुलेटर बरामद

पढ़े :- आरा में देसी कारबाइन की खरीद-बिक्री करते दो सौदागर गिरफ्तार

पढ़े :- मोबाइल ने खोला राज, वरना परिजनों के रहते लावारिस दफन हो जाता युवक

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular