Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहिया में ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन जख्मी

बिहिया में ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन जख्मी

आरा।बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित इंटर कॉलेज के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रक व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार तीन लोग जख्मी हो गये. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहिया पुलिस ने तीनों जख्मी व्यक्तियों को बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया.

इलाज के दौरान जख्मी आईटीबीपी जवान की मौत-आईटीबीपी के जवान शव लेकर पहुंचे गांव, दी सलामी

घटना में जख्मी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मेहनटोला निवासी विद्या शंकर व दीपक कुमार तथा अटल कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग प्रखंड के अमराई नवादा में नल-जल योजना का कार्य करके ऑटो से जगदीशपुर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान बिहिया ओवरब्रिज के उतरी छोर पर ओवरब्रिज से नीचे उतर रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक का चालक ट्रक समेत फरार हो गया. घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश-13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी

हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular