Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरतीन माह के अजन्मे शिशु का शव कूड़े के ढेर से बरामद

तीन माह के अजन्मे शिशु का शव कूड़े के ढेर से बरामद

Unborn babys body recovered from garbage dump

शहर के चौधरीयाना रोड में बोरे में रखा मिला शव

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी

रिपोर्टः मो. वसीम

बिहार।आरा शहर के चौधरीयाना रोड में मस्जिद के समीप रविवार की दोपहर कूड़े के ढेर के पास बोरे में रखा अजन्मे शिशु का शव बरामद हुआ। इसको लेकर मोहल्ले तथा आसपास के लिए इलाकों में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि अजन्मे शिशु का शव प्लास्टिक की बोरी में है। जो कूड़े के ढेर के पास रखा गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि किसी झोलाछाप चिकित्सक द्वारा महिला का गर्भपात करने के बाद अजन्मे शिशु के शव को बोरी में रखकर कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया। आज रविवार की दोपहर मोहल्ले के युवक किसी कार्य के लिए जा रहे थे। तभी उनकी नजर कूड़े के ढेर पर पड़ी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अजन्मा शिशु तीन माह का है। एक साल पहले भी इसी स्थान के पास एक अजन्मे शिशु का शव बरामद हुआ था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
people burnt to ashes in fierce fire in bhojpur
भोजपुर में भीषण आगलगी में 40 लोगो के आशियाने जलकर राख

Unborn babys body recovered from garbage dump

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular