Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeचाय की चुश्की ले रहे तीन युवक हथियार व कारतूस के साथ...

चाय की चुश्की ले रहे तीन युवक हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

youths arrested-आरा में दुकान पर चाय की चुश्की ले रहे तीन युवक हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

शहर के डीटी रोड गोला मुहल्ला मोड स्थित चाय दुकान से पकडे गये तीनों

नगर थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत ने दी जानकारी

खबरे आपकी आरा शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर डीटी रोड गोला मोहल्ला स्थित पांडेय चाय दुकान से तीन युवकों को पकड़ा। उनके पास अवैध हथियार, कारतूस तथा मोबाइल बरामद हुआ। नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि उन्हें मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि डीटी रोड गोला मोहल्ला मोड़ के समीप पांडेय चाय दुकान में तीन लड़के बैठकर चाय पी रहे हैं। उनके पास अवैध हथियार है। सूचना के सत्यापन हेतू तुरंत गश्ती दल को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने तीनों युवको को मौके से दबोच लिया।

पढ़ें- एक दूसरे का हाथ पकड़ उफनती गंगा में कूद पड़ी दो युवतियां

पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

youths arrested-गिरफ्तार युवको में आरा शहर के नाला मोड़ सिद्धनाथ नगर निवासी विशाल सिंह, निखिल कुमार सिंह एवं एमपी बाग निवासी चंदन कुमार है। तीनों की बारी बारी से जांच की गई। जिसमें निखिल कुमार सिंह के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। जिसके मैगजीन में एक 7. 65 एमएम का जिंदा गोली लोड पाया गया। वही एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ। बरामद पिस्टल के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई कागजात उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया और बताया गया कि 2 गोली अन्य दो युवको के पास है। जब पकड़ाए अन्य दोनों युवको की तलाशी ली गई। तो विशाल सिंह तथा चंदन कुमार के पॉकेट से एक-एक जिंदा कारतूस और एक-एक मोबाइल बरामद हुआ।

Shambhu-Bhagat
नगर कोतवाल शंभू कुमार भगत

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में गिरफ्तार तीनों पर अवैध आर्म्स रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

- Advertisment -

Most Popular