Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurलूट और आर्म्स एक्ट कांडों में वांछित 25 हजार का इनामी अपराध...

लूट और आर्म्स एक्ट कांडों में वांछित 25 हजार का इनामी अपराध कर्मी गिरफ्तार

चांदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ भोजपुर जिले का टॉप टेन अपराधी

  • Top ten criminal हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी सहित कई कांडों में था वांछित
    • चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला है कुख्यात सरोज उर्फ सुइया

आरा: भोजपुर जिला के चांदी थाना पुलिस ने लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी सहित कई कांडों में वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला सनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार उर्फ सुइया है। वह भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों (Top ten criminal ) में शामिल था। उसे गुरुवार की शाम चांदी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने पुलिस की पूछताछ में इंडसन बैंक के स्टाफ से लूट सहित कई अन्य कांडों में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है।

पढ़ें :- भोजपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, टॉप टेन में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

एएसपी परिचय कुमार की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर 2022 की शाम इंडसन बैंक के स्टाफ आरा ऑफिस से अपने गांव कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां जा रहे थे। तभी चांदी-जमीरा रोड में अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी बाइक लूट ली थी।

पढ़ें :- लूट सहित कई कांडों में वांछित पुलिस कस्टडी से फरार 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों की गिरफ्तारी और बाइक की बरामदगी को लेकर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। टीम उसी समय से अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी थी। तभी गुरुवार की शाम सूचना मिली कि उस लूट कांड में शामिल टॉप टेन अपराधी सरोज कुमार उर्फ सनोज उर्फ सुइया चांदी चौक के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में दारोगा हरिद्वार राम ने थाना और डीआईयू के अफसरों एवं जवानों के साथ छापेमारी कर सनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार उर्फ सुइया को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सनोज कुमार उर्फ सरोज उर्फ सुइया के खिलाफ पूर्व से चांदी, मुफस्सिल और उदवंतनगर थाने में लूट, चोरी और आर्म्स के पांच मामले दर्ज हैं। उसका एक आपराधिक गिरोह से संबंध होने की जानकारी मिली है। इस बात की सत्यता की जांच की जा रही है।

- Advertisment -

Most Popular