Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानपैसे नहीं देने पर ट्रैक्टर चालक को पीटा

पैसे नहीं देने पर ट्रैक्टर चालक को पीटा

बिहार।भोजपुर।बड़हरा के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी गयी। मारपीट का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा है। इस मामले में बभनगांवा निवासी ट्रैक्टर मालिक कृष्ण कुमार उपाध्याय का कहना है कि गांव के ही रविंद्र यादव द्वारा दरवाजे पर आकर दस हजार रुपये की मांग की गयी थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। इसी क्रम में उनका ड्राइवर ट्रैक्टर व थ्रेसर लेकर दवनी करने जा रहा था। तभी रविंद्र यादव द्वारा ट्रैक्टर घेर ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी। कृष्णगढ़ थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआरआई दर्ज की गयी है।

- Advertisment -

Most Popular