Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली- देखें रूट चार्ट

आरा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली- देखें रूट चार्ट

Ara Traffic chart-आरा शहर में वन-वे और नो इंट्री लागू, आज से शुरू होगी लेन ड्राइविंग 

सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी वन-वे और नो इंट्री 

ट्रैफिक डीएसपी और थाना इंचार्जों को वनने और नो इंट्री को पालन कराने का टास्क

नये ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 

खबरे आपकी आरा। आरा शहर में मास्टर ट्रैफिक प्लान मंगलवार को लागू कर दी गयी। इसके तहत सड़कों पर वनवे और नो इंट्री शुरू कर दी गयी। बुधवार से लेन ड्राइविंग भी शुरू हो जायेगी। वहीं सड़क पर अवैध कब्जा हटाने का अभियान भी जारी रहा। एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को नो इंट्री और वनवे व्यवस्था को शुरू की गयी। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी। इसे लेकर एसपी द्वारा ट्रैफिक डीएसपी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, टाउन और नवादा थाना इंचार्ज को सख्त निर्देश दिया गया है।

एसपी के अनुसार बिहार पुलिस एक्ट-2007 के प्रावधानों के तहत आरा नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक रोड, लेन और फुटपाथ से गुजरने वाले लोग और वाहनों की परेशानी, संभावित दुर्घटना के रोकथाम और प्रदुषण नियंत्रण के लिये विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर जनहित को ध्यान में रखते हुए वन-वे और लेन ड्राइविंग के लिये शहर के विभिन्न सड़कों व स्थानों को चिन्हित किया गया है। उस आधार पर वनवे और नो इंट्री लागू की गयी है। इधर, वनवे और नो इंट्री लागू होने से शहर में जाम से निजात और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीद बढ़ गयी है। 

शहर की सड़कों चलने वाले लोगों और वाहनों के लिये रूट चार्ट तैयार हो गया है। नये रुट चार्ट के अनुसार

Ara Traffic chart-आरा स्टेशन से गोपाली चौक- सदर अस्पताल तरफ जाने वाले ऑटो, वाहन और पुनः इस ओर से स्टेशन की ओर आने वाले ऑटो/वाहन का रूट : वाहन और ऑटो स्टेशन पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से नवादा थाना नवादा चौक- करमन टोला – बड़ी मठिया महादेवा रोड-धर्मन चौक होकर गोपाली चौक तरफ जायेगी। इस क्रम में बड़ी मठिया से गोपाली चौक की ओर वन-वे यातायात व्यवस्था रहेगी। गोपाली चौक तरफ से वाहन धर्मन चौक- महादेवा रोड की ओर वाहन नहीं जायेंगे। कोई भी वाहन और ऑटो गोपाली चौक से जेल रोड होते शिवगंज सदर अस्पताल बड़ी मठिया होकर करमन टोला-नवादा चौक से मिल रोड होते पूर्वी गुमटी-बंधन टोला मोड़ होते स्टेशन तरफ जायेंगी। नवादा चौक से बड़ी मठिया के बीच लेन ड्राइव होगा ओर वाहन अपनी लेन में दोनों तरफ चलेंगे। कोई वाहन महावीर टोला मोड़ से महावीर टोला में प्रवेश नहीं करेगा। बड़ी मठिया से सदर अस्पताल तरफ और धर्मन चौक से बायें नगर थाना तरफ वाहन नहीं जायेगी। शिवगंज अथवा करमन टोला तरफ से रमना-पकड़ी तरफ जाने वाले वाहन मठिया मोड़ से महादेवा रोड़ बाबू बजार से होकर रमना तरफ जा सकेंगे।

Ara Traffic chart
  • पुरानी पुलिस लाईन तरफ से गांगी की ओर जाने वाले वाहन सिंडिकेट से बांये मुड़ कर बॉस टाल होते मीरगंज-गांगी तरफ जायेंगे।
  • गांगी तरफ से आरा शहर आने वाले वाहन गांगी मीरगंज-सब्जी मंडी गोला-सिंडिकेट होकर सीधे पुरानी पुलिस लाईन तरफ जायेंगे। इस क्रम में वाहन सिंडिकेट से बायीं तरफ शीश महल चौक नहीं जायेंगे।
  • गोपाली चौक तरफ से गांगी तरफ जाने वाले वाहन शीश महल चौक सिंडिकेट बांसटाल होते गांगी तरफ जायेंगे। गोपाली चौक तरफ से पुरानी पुलिस लाईन और नगर थाना तरफ जाने वाले वाहन अब शीशमहल सिंडिकेट-नाला रोड होकर नगर थाना-धर्मन चौक- गोपाली चौक तरफ जा सकेंगे।
  • शिवगंज की तरफ से वनवे रूट से वाहन सपना सिनेमा मोड़ तरफ जायेंगे। सपना सिनेमा मोड़ से कोई भी वाहन शिवगंज सड़क में प्रवेश नहीं करेंगे।
  • रमना तरफ से स्टेशन की ओर आने वाले वाहन केजी रोड़-कृषि भवन, ब्लाक मोड़ से कतीरा मोड़ होते स्टेशन जायेंगे। कृषि भवन मोड़ से ऑटो बांयी ओर स्टेशन तरफ नहीं जायेंगे। दोपहिया वाहन इस ओर अपनी लेन में जा सकेंगे।
  • शहीद भवन से वनवे रूट से वाहन महावीर टोला में प्रवेश करेंगे। आगे महावीर टोला मोड़ से बड़ी मठिया महादेवा रोड़ अथवा करमन टोला तरफ जा सकेंगे।
  • अब गोपाली चौक से शीशमहल चौक तक अपने बॉये लेन होकर वाहन दोनों तरफ आ-जा सकेंगे। 

Ara Traffic chart-आरा बाहर से शहर में प्रवेश के लिए नो इंट्री की व्यवस्था

  • धरहरा चौक से रमगढिया रोड में भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा।
  • सपना सिनेमा मोड़ से शिवगंज तरफ किसी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।
  • बस स्टैंड से ओवरब्रिज के नीचे तरफ से स्टेशन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस सहित) का प्रवेश निषेध रहेगा। इस प्रकार के वाहन ओवरब्रीज का उपयोग कर दूसरी तरफ जा सकेंगे।
  • पूर्वी गुमटी चौक तरफ से मिल रोड की ओर वाहन नहीं जायेंगे।
  • चंदवा मोड़ तरफ से शहर की ओर भारी वाहन का प्रवेश नहीं होगा।
  • सलेमपुर रोड से शहर की ओर भारी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। 
  • धोबीघाट की तरफ से अब पश्चिम ओवरब्रिज होकर भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। 
  • गांगी तरफ से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगें।

Ara Traffic chart-आरा शहर के भीतरी हिस्से में नो इंट्री की व्यवस्था

  • नवादा चौक तरफ से पंचमुखी मंदिर तरफ वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।
  • महावीर टोला मोड़ से शहीद भवन की ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रवेश बंद रहेगा।
  • चरपुलवा से बाबू बाजार होकर महदेवा रोड तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • गोपाली चौक से धरमन चौक- नगर थाना तरफ सभी प्रकार के वाहनों के लिये प्रवेश बंद रहेगा।
  • धर्मन चौक से महादेवा रोड़ तरफ सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रवेश बंद रहेगा।
  • बड़ी मठिया मोड़ से शिवगंज की ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रवेश बंद रहेगा।गांगी तरफ से गोला-सिन्डीकेट पुरानी पुलिस लाईन तरफ आने वाले वाहन सिन्डीकेट से बांये शीशमहल की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे।
  • केजी रोड तरफ से स्टेशन तरफ जाने वाले वाहन कृषि भवन से बॉये स्टेशन रोड में प्रवेश नहीं करेंगी, बल्कि वे ब्लॉक मोड- कतीरा होते स्टेशन जा सकेंगी। दोपहिया वाहन इस ओर अपनी लेन में जा सकेंगे।
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular