Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsथानों में प्रतिनियुक्त किये गये 41 ट्रेनी दारोगा

थानों में प्रतिनियुक्त किये गये 41 ट्रेनी दारोगा

Trainee Inspectors को केस डिस्पोजल करने का टास्क

खबरे आपकी बिहार/आरा: क्राइम कंट्रोल व अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ केस डिस्पोजल पर भी एसपी का फोकस है। इसे लेकर 41 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को नये थानों में प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी को अनुसंधान की बारीकियों सीखते हुये अधिक से अधिक केस डिस्पोजल करने का टास्क दिया गया है। सभी 2018 बैच के दारोगा हैं और व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिये जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इसे लेकर एसपी विनय तिवारी द्वारा आदेश जारी किया गया है।

Republic Day
Republic Day

Trainee Inspectors: नये थानों में प्रतिनियुक्त

Trainee Inspectors

Trainee Inspectors प्रियशीला को नवादा थाना, अर्चना कुमारी को जगदीशपुर, बबली कुमारी को बिहिया, अमूस सलमा को पीरो, सुरूची कुमारी को नवादा, पूजा कुमारी को शाहपुर, सोनी भारती को मुफस्सिल, पूजा कुमारी को धोबहां, श्वेता किरण को उदवंतनगर, पुष्पा कुमारी को नगर, खुशबू कुमारी को शाहपुर, प्रियंका कुमारी गुप्ता को चांदी, भावना राय को जगदीशपुर, श्रवण कुमार तांती को उदवंतनगर, विवेक कुमार को बिहिया, चंदन कुमार भगत को नवादा, कुमार गौरव को गड़हनी, सनोज कुमार को मुफस्सिल, निवास कुमार को उदवंतनगर, अरविंद कुमार को जगदीशपुर, हरिप्रसाद शर्मा को चरपोखरी थाना भेजा गया है। चंदन कुमार यादव व संतोष कुमार दास को नवादा, सर्वेश कुमार को नगर, चंद्रशेखर चौहान को पीरो, रवि कुमार गुप्ता को जगदीशपुर, संतोष कुमार को बड़हरा, राजकुमार यादव को कोईलवर, रमेश कुमार दास को नवादा, संजीव कुमार राम को जगदीशपुर, संदीप कुमार राम को बड़हरा, मधु कुमारी को महिला थाना, राकेश कुमार को नगर, प्रियंका को जगदीशपुर, जेबा खातून को कोईलवर, अदिती कुमारी व रोशन कुमार को गजराजगंज ओपी, निधि कुमारी को नगर, कामना कुमारी को मुफस्सिल, पूजा कुमारी को पीरो और प्रतिमा कुमारी को महिला थाना भेजा गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

अपराध रोकने में विफल बड़हरा के थानाध्यक्ष लाइन क्लोज

ट्रक चालक को गोली मारे जाने के बाद एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई 

भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा चेक पोस्ट के पास लूट के दौरान ट्रक चालक को गोली मारे जाने के मामले में थानाध्यक्ष पर गाज गिरी है। एसपी विनय तिवारी द्वारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। उन पर अपराध रोकने में विफल रहने और पेट्रोलिंग नहीं करने का आरोप लगा है। उनकी जगह पर धोबहां ओपी इंचार्ज जयंत प्रकाश को बड़हरा थाने का थानेदार बनाया गया है।

थानाध्यक्ष पर हत्या कांड का उद्भेदन और पेट्रोलिंग नहीं करने का आरोप

एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कार्यों के निष्पादन में प्रभावशाली नियंत्रण नहीं था। उनमें अपराध रोकने में पेशेवर नजरिये का अभाव था। इस कारण नवंबर माह में हत्या कांड के अनुसंधान में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग नहीं किये जाने के कारण रविवार की रात लूट के दौरान ट्रक चालक को गोली मार दी गयी थी। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। इसे लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लूटपाट के दौरान बड़हरा के बबुरा के समीप रविवार रात चालक को मारी थी गोली

बता दें कि रविवार की रात आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना के बबुरा चेक पोस्ट के समीप लूट का विरोध करने पर बालू लदे एक वैशाली निवासी ट्रक चालक को गोली मार दी गयी थी। उसके बाद सारण की ओर भाग गये थे। घटना के बाद से ही पुलिस छापेमारी में जुटी है। बाइक के आधार पर भी बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular