Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुर19 दारोगा सहित 21 पुलिस अफसरों का तबादला

19 दारोगा सहित 21 पुलिस अफसरों का तबादला

19 दारोगा सहित 21 पुलिस अफसरों का तबादला
आरा। भोजपुर के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है।‌ इसके तहत 19 दारोगा सहित 21 अफसरों का तबादला कर दिया गया है‌। इनमें 19 दारोगा जबकि दो एएसआई है। 12 दारोगा 2018 बैच के हैं। इसे लेकर एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से जिलादेश जारी कर दिया गया है। एसपी की ओर से आदेश के अनुसार संदीप कुमार को बड़हरा से कृष्णागढ़, विवेक कुमार को बिहिया से मुफस्सिल थाना, भावना राय को जगदीशपुर से आयर, अर्चना कुमारी को जगदीशपुर से धनगाईं थाना, संजीव कुमार को जगदीशपुर से शाहपुर, कामना कुमार को मुफस्सिल थाना से शाहपुर, संतोष कुमार दास को नवादा से इमादपुर, पूजा कुमारी को पीरो से तरारी, चंद्रशेखर चौहान को पीरो से हसन बाजार, पुष्पा कुमारी को नगर थाने से सिकरहट्टा, राकेश कुमार को नगर थाने से नारायणपुर और श्रवण कुमार को उदवंतनगर से गीधा ओपी भेजा गया है। ये सभी 2018 बेच के दारोगा हैं और इन्हें अनुसंधान इकाई में ही भेजा गया है। वहीं पुलिस लाइन से दारोगा रामाशंकर सिंह को बिहिया, रामबहादुर सिंह को कोईलवर, आदित्य सिंह को तरारी, लक्ष्मण राम को पीरो, रामपति चौधरी को जगदीशपुर व विजेंद्र कुमार सिंह को सिन्हा ओपी और अजय कुमार सिन्हा को स्पीडी ट्रायल शाखा भेजा गया है। इसी तरह एएसआई रजनीश कुमार को लाइन से जन शिकायत कोषांग और शैलेश कुमार को कोईलवर थाना भेजा गया है‌।‌

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular