Thursday, June 8, 2023
No menu items!
HomeNewsयूपी से आ रही शराब की खेप के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

यूपी से आ रही शराब की खेप के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

आरा जिले के खवासपुर ओपी की पुलिस ने शराब की खेप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरा के धरहरा हनुमान टोला के रहने वाले हैं। इनमें रवि कुमार व शिवशंकर कुमार हैं।

जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी एवं इकाई की पूरी टीम के त्वरित प्रयास ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया

इनके पास से 90 पीस किंगफिशर बियर बरामद की गयी है। एक ऑटो भी जब्त की गयी है। दोनों ऑटो से शराब की खेप लेकर आरा आ रही थी।

दूरगामी नीति से होगा बिहार के पलायन का इलाज-लेखक-दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर है (समाजिक विज्ञान विभाग)

इसकी सूचना मिलने पर खवासपुर ओपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर शराब के धंधे में शामिल गिरोह के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी ली। उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।

कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular