Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsट्रेन में चढ़ने के दौरान बिछड़ गये दो बच्चे आरा में सकुशल...

ट्रेन में चढ़ने के दौरान बिछड़ गये दो बच्चे आरा में सकुशल बरामद

आरा। बक्सर में ट्रेन के चढ़ने के दौरान दो बच्चे अपनी मां व मामा से बिछड़ गये। दोनों बच्चे ट्रेन पर चढ़ गये, जबकि उनके घरवाले बक्सर स्टेशन पर ही छूट गये। हालांकि जीआरपी की तत्परता से दोनों बच्चों को आरा स्टेशन पर ट्रेन से सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामद बच्चों में झारखंड के साहिबगंज निवासी अमित गुप्ता के पुत्र विराट (4 साल) व शांति (डेढ़ साल) शामिल हैं।

जगदीशपुर मुख्यपार्षद की सदस्यता रद्द कर ई- टेंडर घोटाला की उच्चस्तरीय जाँच हो- बीरबल शर्मा

बक्सर में बच्चों के चढ़ने के बाद खुल गयी ट्रेन व बिछड़ गये मां व मामा

जानकारी के अनुसार बलिया जिले के रतसंड के रहने वाले दिलीप गुप्ता झारखंड की रहने वाली अपनी व दो बच्चों के साथ साहेबगंज जा रहे थे। इसके लिये सभी बक्सर स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रहे थे। इस क्रम में दिलीप ने पहले दोनों बच्चों को ट्रेन में चढ़ा दिया। ट्रॉली बैग भी ट्रेन में रख दिया। तभी ट्रेन खुल गयी और दिलीप व उसकी बहन बक्सर ही छुट गयी।

आरा के पैगा रोड में वाहन चालक पर फायरिंग-पानी में कूदकर बचायी जान

आरा जीआरपी ने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों बच्चों व ट्रॉली बैग उतारा

बच्चों की बरामदगी के बाद बोले घरवाले: थैंक्यू रेल पुलिस

इसके बाद दोनों भागकर जीआरपी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी दी। बाद में बक्सर जीआरपी ने आरा रेल पुलिस से संपर्क किया। उस आधार पर आरा जीआरपी इंचार्ज शहनवाज खान ने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों बच्चों व ट्रॉली बैग बरामद कर लिया। उसके बाद दिलीप गुप्ता भी बहन के साथ पहुंच गये। बच्चों को देख दोनों काफी खुश थे और आरा रेल पुलिस को थैंक्यू कहा।

जगदीशपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लाखों रुपये की लागत से खरीदा गया सेनेटाइजर मशीन बन्द

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular