Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराअखबार विक्रेता मोहम्मद कलाम के दो मासूम पुत्र रख रहे रोजा

अखबार विक्रेता मोहम्मद कलाम के दो मासूम पुत्र रख रहे रोजा

बच्चों का रोजा, गांव तथा इसके आसपास के लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है

Children fasting – Ramadan: आरा सदर प्रखंड के मखदुमपुर डुमरा गांव निवासी अखबार विक्रेता मो. कलाम का पुत्र मो. नवाजिस हुसैन (8 वर्ष) तथा मो. नवाज हुसैन (6 वर्ष) ने रमजान के पाक माह में रोजा रख रहे हैं।

  • हाइलाइट :- Children fasting – Ramadan
    • दोनों बच्चे प्रतिदिन सुबह 3 बजे उठकर सहरी तथा शाम को स्थानीय मस्जिद में जाकर इफ्तार करते हैं
    • बच्चों का रोजा, गांव तथा इसके आसपास के लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।

आरा: सदर प्रखंड के मखदुमपुर डुमरा गांव निवासी अखबार विक्रेता मो. कलाम का पुत्र मो. नवाजिस हुसैन (8 वर्ष) तथा मो. नवाज हुसैन (6 वर्ष) ने रमजान के पाक माह में रोजा रख रहे हैं। साथ ही दोनों भाई पांचों वक्त का नमाज एवं तरावी का नमाज बड़ों के साथ अदा करते हैं।

BK

बच्चों की मां सुफिया प्रवीण ने बताया हैं कि दोनों बच्चे प्रतिदिन सुबह 3 बजे उठकर सहरी तथा शाम को स्थानीय मस्जिद में जाकर इफ्तार करते हैं। इन बच्चों का रोजा रहने का गांव तथा इसके आसपास के लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular