भोजपुर एसपी ने की कार्रवाई
आरा शहर में कार सवार चांदी तस्करों काे पकड़ने के बाद पैसे लेकर छोड़े जाने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है। इस आरोप में घिरे दोनों पुलिस जमादार (एएसआई) को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इनमें नवादा थाने के जमादार नंद किशोर सिंह व चांदी थाने के एएसआई बुधन सिंह शामिल हैं। इधर, मामले की जांच भी जारी है।
भोजपुर एसपी ने की कार्रवाई
IPS हरकिशोर राय भोजपुर के नए एसपी बनाए गए
शहर के गिरजा मोड़ के पास चांदी के साथ पकड़े गये थे कार सवार तस्कर
दोनों जमादार पर पैसे लेकर चांदी समेत तस्करों को छोड़ दिये जाने का आरोप
बता दें कि एसपी सुशील कुमार को शिकायत मिली थी कि 14 अगस्त की शाम चंदवा-गिरजा मोड़ के समीप अल्टो कार पर सवार तस्करों को पकड़ा गया था। कार सवार तस्करों के पास भारी मात्रा में चांदी भी मिला था। बाद में लेन-देन कर चांदी समेत तस्करों को छाेड़ दिया गया। इसमें दो एएसआई का नाम सामने आया था।
शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू, दोनों जमादार से की गयी थी पूछताछ
वहीं मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने सदर एसडीपीओ अजय कुमार को जांच का आदेश दे दिया। उसके बाद दोनों एएसआई से पूछताछ की गयी। दोनों की तलाशी भी ली गयी। लाइनर के संदेह में भी एक युवक से भी कड़ी पूछताछ की गयी।
पुलिस ने गिरजा मोड़ के पास का एक सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, पैसे लेकर तस्करों को पैसे लेकर जोड़ जाने की खबर से पुलिस महकमें में खलबली मची है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
डिजिटल समारोह में हारमोनियम व कथक की प्रस्तुति ने समां बांधा