Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबहन से राखी बंधवाकर घर लौट रहे भोजपुर के दो लोगों की...

बहन से राखी बंधवाकर घर लौट रहे भोजपुर के दो लोगों की हादसे में मौत

Bhojpur-ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर बीसीसीएल कर्मी की मौत

यूपी में बहन के यहां से राखी बंधवाकर लौट रहे थे घर

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर सोमवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी  आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक रिटायर बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई।घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृत बुजुर्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादाबेन गांव निवासी स्व.केशरी सिंह के 70 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह है। वे झारखंड के धनबाद में बीसीसीएल में क्लर्क के रूप में कार्यरत थे एवं वर्ष 2009 में वे रिटायर हुये थे। इधर, मृत बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि वह रविवार को यूपी के सेवराई गांव अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गए थे। सोमवार को वे वापस ट्रेन से घर लौट रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। तब इसकी जानकारी आरा रेल थाना पुलिस को दी। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।

पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी

Bhojpur-बहन के ससुराल से राखी बंधवाकर घर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, रोड जाम

ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पेरहाप मोड़ के समीप किया रोड जाम

सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप एवं गुलजारपुर गांव के बीच रविवार की देर शाम घटी घटना

Bhojpur आरा। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप एवं गुलजारपुर गांव के बीच रविवार की देर शाम पिकअप ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया।हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ला रही थी। तभी बीच रास्ते से ही ग्रामीण शव को वापस गांव ले गये। जिसके बाद सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-अरवल मार्ग पर पेरहाप मोड़ के समीप रोड जाम कर दिया।जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं घंटों आवागमन बाधित रहा।

पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में

Bhojpur

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने लगी। लेकिन लोगों ने जाम नहीं हटाया।इसके बाद सहार सीओ मौके पर पहुंचे और मृतक के आश्रित को मुआवजे का चार लाख रुपये चेक दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव निवासी वीरेंद्र राय का 30 वर्षीय पुत्र रजनीश उर्फ बिट्टू राय है। वह पेशे से किसान था। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रविवार की सुबह बाइक से सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ाव गांव अपनी बहन के ससुराल उससे राखी बनवाने गया था। देर शाम जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी दरमियान पेरहाप एवं गुलजारपुर के बीच में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular