Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआरा परिवहन कार्यालय में नाजायज ढंग से काम करने वाला गिरफ्तार

आरा परिवहन कार्यालय में नाजायज ढंग से काम करने वाला गिरफ्तार

Tarakeswar Arrested-परिवहन आयुक्त के निरीक्षण में सामने आया अवैध ढंग से काम करने (अनाधिकृत कर्मी) का मामला

परिवहन विभाग के प्रवर्त्तन निरीक्षक के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज

खबरे आपकी आरा जिला मुख्यालय आरा स्थित परिवहन कार्यालय में बाहरी (अनाधिकृत) लोगो से नाजयाज तरीके से काम करने का मामला सामने आया है। इस मामले में अवैध तरीके से काम कर रहे (Tarakeswar Arrested) एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसे लेकर आरा नगर थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है। पकड़ा गया अवैध कर्मी तारकेश्वर प्रसाद है। उस पर गैरकानूनी रूप से काम करने का लगा है।

Tarakeswar Arrested
आरा परिवहन कार्यालय में अनाधिकृत कर्मी तारकेश्वर गिरफ्तार

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

परिवहन आयुक्त के निरीक्षण के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ। परिवहन विभाग के प्रर्वत्तन निरीक्षक हरिशंकर कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार परिवहन आयुक्त द्वारा सोमवार को डीटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया था। तब नगर थाना क्षेत्र के सिंगही निवासी तारकेश्वर प्रसाद को अनाधिकृत रूप से काम करते पकड़ा गया। पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन

पूछताछ में तारकेश्वर प्रसाद द्वारा बताया गया कि वह ऑफिस में फाइल खोजने का काम करता है। उसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। परिवहन आयुक्त की इस कार्रवाई से ऑफिस में अफरातफरी का माहौल रहा। अवैध ढंग से काम करने वाले लोगों मे भी हड़कंप मचा रहा।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

- Advertisment -

Most Popular