Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeबेटे के शादी का कार्ड बांटने जा रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन...

बेटे के शादी का कार्ड बांटने जा रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने रौंदा

बेटे के शादी का कार्ड बांटने जा रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा बाजार के समीप रविवार की दोपहर घटी घटना

आरा। भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा बाजार के समीप रविवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुज बरांव गांव निवासी स्व.महंत साह के 56 वर्षीय पुत्र अमिका साह है। वे पेशे से किसान थे। गांव पर ही खेती किया करते थे। इधर, मृतक के पुत्र कृष्णा साह ने बताया कि उसका 7 जून को तिलक एवं 14 जून को बारात है। जिसको लेकर वे आज दोपहर साइकिल से शादी का कार्ड बांटने सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा गांव जा रहे थे। उसी बीच सिकरहट्टा बाजार के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सिकरहट्टा थाना पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो अस्पताल लाया गया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी धनराजो देवी, चार पुत्री चिंता देवी, दुर्गा देवी, सीता देवी, अमृता कुमारी व दो पुत्र कृष्णा साह एवं मुकेश शाह है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।

- Advertisment -

Most Popular