Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsद्वितीय पुण्य तिथि पर याद किए गए शाहपुर नपं के पूर्व चेयरमैन...

द्वितीय पुण्य तिथि पर याद किए गए शाहपुर नपं के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ प्रसाद मंटू

Vashishtha Prasad Mantu: पूर्व चेयरमैन स्व वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू के विचारों को आत्मसात करते शाहपुर नपं की मुख्य पार्षद जुगनू देवी ने उनकी यादों को संजोते हुए उनकी दी हुई शिक्षाओं पर चलने का संकल्प लिया।

Vashishtha Prasad Mantu: पूर्व चेयरमैन स्व वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू के विचारों को आत्मसात करते शाहपुर नपं की मुख्य पार्षद जुगनू देवी ने उनकी यादों को संजोते हुए उनकी दी हुई शिक्षाओं पर चलने का संकल्प लिया।

  • हाइलाइट : Vashishtha Prasad Mantu
    • स्व मंटू सोनार के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि

Vashishtha Prasad Mantu आरा: शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन स्व वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की दूसरी पुण्यतिथि का आयोजन NH-84 आरा-बक्सर मेन रोड, इंडेन गैस एजेंसी के समीप किया गया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिन्होंने स्व मंटू सोनार के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

स्व वशिष्ठ प्रसाद का जीवन जनसेवा और समाज के उत्थान के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रतीक है। उनके कार्यों और विचारों को आत्मसात करते शाहपुर नपं की मुख्य पार्षद जुगनू देवी ने उनकी यादों को संजोते हुए उनकी दी हुई शिक्षाओं पर चलने का संकल्प लिया।

इस श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित समाजसेवी मुन्ना पांडेय ने कहा की स्व मंटू सोनार का जीवन और उनकी प्रेरणाएँ हमें सिखाती हैं कि समाज के लिए कार्य करना ही सच्ची पुण्यता और श्रद्धांजलि है। श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि सहित सभी व्यक्तियों ने उनकी उपलब्धियों और योगदानों को याद करते हुए कहा की उनके कार्यों का प्रभाव सदैव जनमानस में जीवित राहेंगा।

इस अवसर पर आरा मेयर इंदु देवी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकीम प्रसाद, बिहिया चेयरमैन सचिन कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, मनोज पासवान, मो. शाहिद अनवर उर्फ सागीर, धन कुमार पाण्डेय, अंकित पांडेय, छोटन सोनार, चिटुर सोनार सहित अन्य कई पार्षद व गणमान्य उपस्थित रहें।

विदित रहें की शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-10 स्थित मुख्य पार्षद के आवास के करीब चेयरमैन पति वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू को पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घर से बाहर निकलने और समीप के दुकान पर पहुंचते ही मंटू सोनार पर फायरिंग शुरू कर दी गई थी। फायरिंग के बीच उन्हें काफी करीब से कई गोली लगी थी। तीन माह के भीतर अपराधियों द्वारा दूसरी बार चेयरमैन पति को गोली मारकर मौत के घाट उतारने में सफलता पाई थी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular