Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर: पिकअप ने दवा लेने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा,...

भोजपुर: पिकअप ने दवा लेने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, मौत

शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर घटी घटना

Veerpur – Shahpur: शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी सह रिटायर शिक्षक मुखलाल राम की 55 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी एवं उनका 31 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार है।

  • हाइलाइट :-
    • पुलिस ने शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर घटी घटना

खबरे आपकी आरा Veerpur – Shahpur: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित मैजिक वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि मैजिक वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गई।

BK

हालांकि मैजिक वाहन पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद चालक मैजिक छोड़ फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी माहौल कायम हो गया। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जानकारी के अनुसार मृतकों में शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी सह रिटायर शिक्षक मुखलाल राम की 55 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी एवं उनका 31 वर्षीय पुत्र अजीत कुमारहै। मृतक अजीत कुमार भीम आर्मी के पूर्व जिला प्रभारी भी थे।

इधर, मृतक अजीत कुमार के भतीजे पवन कुमार ने बताया कि वे अपने पिता का दवा लेने के लिए अपने पिता मुखलाल राम एवं मां राजकुमारी देवी के साथ बाइक से शाहपुर बाजार गए थे। शाहपुर बाजार पर उन्होंने अपने पिता मुखलाल राम को बाइक से उतार दिया और अपनी मां राजकुमारी देवी के साथ शाहपुर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गए थे।

पेट्रोल लेकर जब वापस शाहपुर बाजार आ रहे थे। उसी दौरान शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित मैजिक वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, Shahpur भोजपुर के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular