Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsBIHAR:आज से नए नियम के तहत खुलेंगे सब्जी ,मांस तथा मक्षली की...

BIHAR:आज से नए नियम के तहत खुलेंगे सब्जी ,मांस तथा मक्षली की दुकानें

बिहार (BIHAR) में ऑनलॉक-3 की अवधि 06 सितंबर तक के लिए राज्य सरकार ने नई शर्तो के अधीन सब्जी,मांस एवं मक्षली की दुकानों को खोलने के समय में संसोधन किया है।

छात्र राष्ट्रीय जनता दल का एक शिष्टमंडल आरा सदर विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम से मिला

आरा में मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का किया घेराव

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

गृह विभाग (BIHAR) द्वारा जारी की गयी अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के पत्रांक-357 के अनुसार दिनांक 24-08-2020 को आयोजित सी.एम.जी. की बैठक में राज्य (BIHAR) के सभी जिला/अनुमंडल/प्रखंड मुख्यालयों में सब्जी ,मांस एवं मक्षली की दुकानें प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक एवं अपराह्न 04 बजे से 6:30 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क आदि की अनिवार्यता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है। साथ ही सब्जी की बिक्री गली-मोहल्ले में ठेला के माध्यम से दिनभर करना अनुमान्य होगा।

गृह विभाग (BIHAR) ने इस संबंध में राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त/ क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक/ जिला पदाधिकारी/वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सहित पत्रांक 357 के माध्यम अन्य विभागों को भी सूचना प्रेषित की है।

भोजपुर में फेसबुल पर लाइव आने के बाद युवक ने गोली मार की खुदकुशी

पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अविलंब पथों की मरम्मति का निर्देश

- Advertisment -

Most Popular