Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरअब सब्जी भी नहीं मिलेगी, आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिये सिर्फ पांच...

अब सब्जी भी नहीं मिलेगी, आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिये सिर्फ पांच दुकानों को जिम्मा

लॉकडाउन फेज टू आरा व भोजपुर के लोगों के लिये काफी डरावना साबित हो रहा है। लॉकडाउन टू में अबतक शहर सहित जिले में नौ कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इससे प्रशासन व पुलिस की सख्ती बढ़ गयी है। अब तो कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाके के लोगों को सब्जी खरीदने तक में आफत है। क्योंकि पुलिस ने सब्जी सहित सभी दुकानों को भी बंद करा दिया। भलुहीपुर में एक युवती के कोरोना की चपेट में आने के बाद पहले सब्जी गोला को बंद करा दिया गया। उसके बाद सोमवार से रमना मैदान में सब्जी मंडी लगाने की अनुमति दी गयी। लेकिन सोमवार को ही नाला रोड के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद रमना मैदान में लगने वाली मंडी भी बंद करा दी गयी।

पांच दुकानों के व्हाटसएप नंबर जारी किये गये

किराना सहित हर तरह की दुकानें भी पूरी तरह लॉक करा दी गयी। हालांकि लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिये पांच दुकानों को जिम्मा दिया गया है। इसके लिये लोगों को उन पांच दुकानों के व्हाटसएप नंबर जारी किये गये हैं। उन नंबर पर संपर्क कर जरूरी सामान मंगायी जा सकती है।

Republic Day
Republic Day

1. जेएसएन सीटी माॅल- 9608260027

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

2. डेली नीड सुपर स्टोर-7003294707

3. ए टू जेड स्टोर-9334538956

4. विशाल मेगा मार्ट-7217887960

5. हैरी कोट सुपर बाजार-9649776111

आरा शहर में प्रशासन द्वारा चिन्हित दवाओं एवं खाद्यान्नों के अतिरिक्त सभी दुकानें बंद रहेगी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular