बड़हरा के देवरिया स्थित पैतृक गांव में ली अंतिम सांस
कतीरा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शव पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
बड़हरा के महुली स्थित गंगा नदी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
आरा। जनसंघ के स्थापना काल से ही शाहाबाद में संगठन मंत्री (प्रचारक) रहे वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरेन्द्र काका हम सब के बीच नहीं रहे। सोमवार की शाम उन्होंने अपने पैतृक गांव बडहरा के देवरिया में अंतिम सांस ली। उनके सम्मान में भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी के झंडे को आधा झुकाया गया।
मंगलवार की दोपहर में उनके पैतृक गांव बडहरा के देवरिया से पर्थीक शरीर भाजपा जिला कार्यालय कतीरा रोड आरा में लोगो के अंतिम दर्शन हेतु लाया गया। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी के नेतृत्व में पार्थिव शरीर पर पार्टी ध्वज के साथ सभी पूर्व जिलाध्यक्षो ने पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जयसवाल के प्रतिनिधि के रूप प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू एवं भाजपा के प्रमुख नेताओं ने कहा कि वीरेन्द्र काका छः माह पूर्व उम्र का शतक पूरा किये थे। वे कॉलेज जीवन में ही स्व. कैलाशपति मिश्र से जुड़कर संध के प्रचारक बने। जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
आरा विधानसभा से आपातकाल के दौरान 2 माह जेल में थे। जनसंध में रहते हुए भी कई आंदोलन का नेतृत्व करते हुए जेल भेजे गए। शिमला समझौता के खिलाफ आंदोलन में भी वो जेल गए थे। 1980 में भाजपा से आरा विधानसभा उम्मीदवार रहे । बाबरी मस्जिद विध्वंस में भी 1992 में जेल गए थे। शुरू से ही जनता पार्टी में उन्होंने संगठन मंत्री के दायित्व का भी सफल निर्वाहन किए। उनकी विशेषता यह भी थी कि संगठन कार्य हेतु हमेशा पैदल ही चलते रहे।
श्रद्धांजलि देने वाले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश भुवन, पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, मिथिलेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, अंगद सिंह, रामाधार सिंह, प्रो. महेंद्र सिंह, प्रदेश के नेता सीडी शर्मा, कौशल विधार्थी, परशुराम चौधरी , हरेंद्र पाण्डेय, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, सूर्यनाथ सिंह , राजेंद्र तिवारी, विजय सिंह, महेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष लव पांडेय, रंजन सिंह, नरेन्द्र तिवारी, शम्भू चौरसिया, सूर्यकांत पांडेय, जिला महामंत्री श्रीभगवान सिंह, अभिषेक राय, जिला मीडिया प्रमुख डाॅ. रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, भाजपा व्यवसाय मंच के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी,
आईटी व सोशल मीडिया कुमार गौतम, सचीन कुमार सिन्हा, संजीव पाण्डेय, जिला प्रवक्ता नवीन प्रकाश, संजय कुमार सिंह, मनीष प्रभात, किसान मोर्चा के अध्यक्ष रंगबहादुर यादव, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, कृष्णा मोहन श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव सहित शेख कलामुद्दीन, मणि शंकर सिंह, अमरेंद्र चौबे, अरुण सिन्हा, डॉ. अमर उपाध्याय, कौशल कुमार सिंह, अतुल प्रकाश, हेमंत जैन, वरुण सिंह , चंद्रभान सिंह, सरोज सिंह, शंकर दयाल कुशवाहा सहित भाजपा भोजपुर के मंच मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के नव मनोनीत पदाधिकारी सहित सैकड़ो वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओ ने जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी।
उनका पार्थिक शरीर जिला कार्यालय से पकड़ी, जज कोठी, पुरानी पुलिस लाइन, गांगी, सरैया होते हुए महुली घाट के लिए प्रस्थान किया। जहां आम जनता ने अपने पुरोधा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
सीआरपीएफ के एसआई राम भरत राम के निधन पर लोजपा नेता हुलास पांडेय ने जताया शोक