Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeसरेशाम अधेड की गोली मारकर हत्या, सनसनी

सरेशाम अधेड की गोली मारकर हत्या, सनसनी

Virendra Singh shot-पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव की घटना

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। सोमवार की शाम हथियारबंद लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव की है। हत्या की इस वारदात को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटी

सूचना पाकर पवना थानाध्यक्ष रितेश कुमार दूबे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा ला रही है। जानकारी के अनुसार मृतक पवार गांव निवासी यदुनंदन सिंह का 50 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह है। पढ़े- निगरानी की टीम ने घूस

खोर सीडीपीओ के साथ एक सहायिका को भी दबोचा

Virendra Singh shot-घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही अर्जुन सिंह एवं सत्येंद्र सिंह के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। आज शाम उसी की विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बात इनती बढ़ गई की दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। इस दौरान गोली लगने से बिरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

पढ़े- बाबू भरोसा से पेट ना भरेला। सब खाए के समान खतम हो गइल बा। अब त पइसो नइखे की किनाई

पढ़े- आरा सदर अस्पताल बना अखाड़ा: दो डॉक्टरों के प्राइवेट स्टाफ में भिड़ंत

- Advertisment -

Most Popular