Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में मतदाता जागरूकता रथ को किया गया रवाना

आरा में मतदाता जागरूकता रथ को किया गया रवाना

डीएम रौशन कुशवाहा, डीडीसी हरि नारायण पासवान, सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दिखाई हरी झंडी


आरा। आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2020 को देखते हुए भोजपुर जिला से जिलाधिकरी रौशन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान, एसडीओ आरा सदर वैभव श्रीवास्तव एवं डीसीएलआर सदर द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता रथ (Voter awareness chariot) को रवाना किया गया। जागरूकता रथ 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र तथा 194 आरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ को जागरूकता करेगा।

जागरूकता रथ घूम-घूम कर लोगों को मतदान के संबंध में जागरूक करेगा

मतदाता सूची में छूटे हुए नाम को भी जोड़ने के संबंध में भी लोगों को करेगा जागरूक

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जिलाधिकारी श्री कुशवाहा ने बताया कि यह जागरूकता रथ (awareness chariot) निर्धारित रूट चार्ट पर घूम-घूम कर लोगों को मतदान के संबंध में जागरूक करेगा एवं मतदाता (Voter) सूची में छूटे हुए नाम को जोड़ने के संबंध में भी लोगों में जागरूकता फैलाएगा।

सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रथ (Voter awareness chariot) को रवाना करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके लिए निर्वाचन शाखा से उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर निवेदिता सिन्हा द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई थी। इस अवसर पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुश्री नूरी प्रवीण एवं जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी उपस्थित थीं।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

विधायक और सांसद दोनों ने ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है-अक्षयलाल

हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा एवं जिला प्रभारी कृष्ण मोहन का आरा में स्वागत

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular