Thursday, April 10, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर जिले में 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का होगा...

भोजपुर जिले में 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का होगा सत्यापन

Bhojpur District: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,भोजपुर तनय सुलतानिया के द्वारा मंगलवार को निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

Bhojpur District: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,भोजपुर तनय सुलतानिया के द्वारा मंगलवार को निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

  • हाइलाइट्स: Bhojpur District
    • बैठक में निर्देश : मतदान केंद्रों पर अधिकतम महिला मतदाताओं का नाम जोड़े जाने पर जोर दिया गया
    • 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश

आरा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,भोजपुर तनय सुलतानिया के द्वारा मंगलवार को निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचक सूची को अद्यतन एवं समावेशी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

BK

बैठक में निर्देश दिया गया कि निर्वाचक सूची में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए अहर्ता प्राप्त सभी महिलाओं का अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए। इसके लिए फॉर्म-6 के संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को तेज करने हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही, सभी मतदान केंद्रों पर अधिकतम महिला मतदाताओं का नाम जोड़े जाने पर जोर दिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

लिंगानुपात में और अधिक सुधार के लिए जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका, डीलर, विकास मित्र आदि के माध्यम से भी फॉर्म-6 का संग्रह कराकर संबंधित बीएलओ या प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा मतदाताओं के पंजीकरण को सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, जिससे युवा मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभा सकें।

90 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐप के जरिए करने का आदेश दिया गया। वहीं, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा उम्र सुधार हेतु फॉर्म-8 को बीएलओ ऐप के माध्यम से भरने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी बीएलओ के साथ नियमित अंतराल पर बैठकें आयोजित की जाएं, जिससे निर्वाचन से जुड़े कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।इसके अलावा, यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा, और दोषी कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, आईसीडीएस डीपीओ, डीपीएम जीविका, सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी बीपीएम जीविका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular