Voting – Ara Lok Sabha: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 एवं 54 नंबर बूथ पर तथा बडहरा विधानसभा क्षेत्र के 78 नंबर बूथ पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के सवाल को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
- हाइलाइट :- Voting – Ara Lok Sabha
- आरा में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु
- सुबह 7 से 9 बजे के बीच 9.32 प्रतिशत हुआ मतदान
- सुबह 9 से 11 बजे के बीच 21.19 प्रतिशत हुआ मतदान
- नौ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी से विलम्ब से हुआ मतदान
- कंट्रोल रूम में पल-पल का अपडेट लेते रहे डीएम और एसपी
आरा/शाहपुर/बड़हरा: आरा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में शुरू हुआ। सुबह 7 बजे ही लोगों ने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7 से 9 बजे के बीच पूरे जिले में कुल 9.32 प्रतिशत एवं सुबह 9 से 11 बजे के बीच 21.19 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल नौ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ।
शाहपुर तथा बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के दो जगह पर रोड नही तो वोट नही के सवाल पर वोट का बहिष्कार किया गया। मतदान को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपर्क कराने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह कंट्रोल रूम में बैठकर पल-पल की अपडेट लेते रहे।
इस बाबत जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि पुरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ। 9 जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना आई, जिसे क्यूआरटी टीम द्वारा तत्काल दुरुस्त कर दिया गया। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
आरा लोकसभा क्षेत्र के 145 नंबर बूथ पर धीमी गति से पोलिंग की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 एवं 54 नंबर बूथ पर तथा बडहरा विधानसभा क्षेत्र के 78 नंबर बूथ पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के सवाल को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
आरा लोकसभा क्षेत्र 9 से 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत
विधानसभा वार
192-संदेश-24.25 प्रतिशत
193-बडहरा-25.01 प्रतिशत
194-आरा-20.25 प्रतिशत
195-अगिआंव(अजा)-19.20 प्रतिशत
196-तरारी-19.50 प्रतिशत
197-जगदीपुर-19.45 प्रतिशत
198-शाहपुर-20.68 प्रतिशत
कुल औसत-21.19 प्रतिशत