Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोPiro News: पीरो भोजपुर का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

Piro News: पीरो भोजपुर का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

Wanted Amit Yadav Arrested: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अमित कुमार उर्फ अमित यादव भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था। उसके खिलाफ पूर्व से पीरो में पांच और जगदीशपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है।‌

  • हाइलाइट :-
    • अमित यादव पर पीरो में पांच और जगदीशपुर थाने में एक प्राथमिकी है दर्ज
    • असुधर गांव निवासी चिमनी मालिक सनोज यादव को अगवा करने मे था वांटेड

Wanted Amit Yadav Arrested: आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने की पुलिस ने चिमनी मालिक के अपहरण में वांछित जिले के टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वह पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र अमित कुमार उर्फ अमित यादव है।

BK

भोजपुर पुलिस ने उसे मंगलवार की सुबह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी मोड़ के पास से आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश करने में गिरफ्तार किया गया है। उसकी लूट सहित अन्य कांडों में भी संलिप्ता रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि अपहरण, आर्म्स एक्ट और लूट सहित अन्य कांडों में शामिल अमित कुमार उर्फ अमित यादव किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जगदीशपुर इलाके में छुपा हुआ है।

सूचना सत्यापन होते ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम में शामिल थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के तेंदुनी मोड़ के पास छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अमित कुमार उर्फ अमित यादव भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था। उसके खिलाफ पूर्व से पीरो में पांच और जगदीशपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है।‌ बता दें कि अगस्त माह में जगदीशपुर से असुधर गांव निवासी चिमनी मालिक सनोज यादव को अगवा कर लिया गया था। उस मामले में अमित कुमार उर्फ अमित यादव वांटेड था।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular