Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरपश्चिम बंगाल से पकड़ा गया भोजपुर का वांटेड

पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया भोजपुर का वांटेड

Wanted of Bhojpur: ट्रक चालक को गोली मारने में वांटेड और लूट गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

ट्रक चालक को गोली मारने में इस्तेमाल पिस्टल और बाइक भी बरामद

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर में बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा चेक पोस्ट के समीप लूटपाट के दौरान ट्रक चालक को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने आठ दिनों में गिरफ्तार कर लिया। वह बड़हरा के कोल्हरामपुर गांव निवासी सर्वजीत राय का पुत्र विक्की कुमार है। वह लूटपाट गिरोह का मुख्य सरगना है। उसे पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के डोमचूर थाना क्षेत्र के पकुरिया से गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर चालक को गोली मारने में इस्तेमाल एक पिस्टल और बाइक भी बरामद की गयी है। विक्की कुमार की गिरफ्तारी से कोईलवर थाना क्षेत्र की लूट की दो घटनाओं का भी खुलासा हुआ है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Wanted of Bhojpur: सर्विलांस के आधार पर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार हुआ भोजपुर का वांटेड

एसपी विनय तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम बनाकर काम किया जा रहा था। इस दौरान ट्रक चालक से पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर तीन अपराधियों की पहचान की गयी। उसके बाद विक्की को सर्विलांस के आधार पर सोमवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसकी निशानदेही पर पिस्टल और बाइक बरामद कर ली गयी। पूछताछ में उसने ट्रक चालक को गोली मारने सहित लूट की तीन घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। घटना में शामिल दो अन्य लुटेरों की भी पहचान कर ली गयी है। दोनों की धरपकड़ और कोईलवर से लूटी गयी बाइक की बरामदगी को छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के अलावे डीआईयू के दारोगा अवधेश कुमार, कुमार रजनीकांत, सिपाही अविनाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ब्रह्मनंद पाठक और सुकेश कुमार शामिल थे। 

लूट के दौरान मोबाइल गिरने पर चालक को मार दी गयी थी गोली

Wanted of Bhojpur आरा: तीन जनवरी की तड़के करीब दो बजे आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा चेक पोस्ट के पास अपराधियों ने लूट के दौरान बालू लदे एक ट्रक के चालक को गोली मार दी गयी थी। जख्मी चालक वैशाली के गुरौल थाना क्षेत्र के गुरौल गांव निवासी रामेश्वर सहनी का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश सहनी था। गोली उसके कंधे के पास लगी थी, जो जबड़े के पास आरपार हो गयी थी। घटना के समय वह भोजपुर से बालू लेकर हाजीपुर जा रहा था। एसपी ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। बताया कि अपराधी चालक से पैसे और मोबाइल छीन रहे थे। तभी चालक का मोबाइल नीचे गिर गया। इस दौरान चालक द्वारा विरोध भी किया गया था। उसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी।

सुबह में ट्रक चालक को मार दी गोली, शाम में कोईलवर में लूट ली थी बाइक

Wanted of Bhojpur आरा: लूट गिरोह की सरगना विक्की की गिरफ्तारी पुलिस के लिये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। उसकी गिरफ्तारी से कोईलवर इलाके की भी लूट की दो घटनाओं का खुलासा हो गया। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गिरोह पिछले करीब तीन माह से सक्रिय है। इस गिरोह द्वारा जबतक लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ चुकी है। विक्की से पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि तीन जनवरी की सुबह ट्रक चालक को गोली मारने के बाद उसी शाम में कोईलवर थाना क्षेत्र के टीवी सेंटर रोड में गिरोह द्वारा एक बाइक भी लूट ली गयी थी। इससे पहले इस गिरोह द्वारा पिछले 28 अक्टूबर को छोटकी बबुरा पुल के समीप एक फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की गयी थी। उस दौरान आरोहन फाइनांस के एक एजेंट से 84 हजार और एक मोबाइल लूट लिया गया था। एसपी ने बताया कि विक्की सहित गिरोह के अन्य सदस्यों के भी आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

सीसीटीवी से पहचान के बाद पुलिस से बचने को हावड़ा भाग गया था विक्की

Wanted of Bhojpur आरा: पुलिस के अनुसार विक्की कुमार काफी शातिर है। ट्रक चालक को गोली मारने के बाद वह हावड़ा भाग गया था। ताकि पुलिस उस तक नहीं पहुंच सके। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज उसका फोटो आ गया था। इस बात का पता उसको और उसके गिरोह के सदस्यों को लग गया था। उसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए वह भाग गया था। लेकिन पुलिस ने सर्विलांस के जरिये उसे खोज निकाला। अब पुलिस उसके दो साथियों की तलाश कर रही है।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular