धरहरा निवासी नईम मिस्त्री के बेटे समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
शहर के अबरपुल में रविवार की शाम मारी गयी थी गोली, धरपकड़ में जुटी पुलिस
आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल में रविवार की शाम बीच-बचाव करने गये वार्ड पार्षद के भतीजे को गोली मार दी गयी थी। जख्मी तालिब के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख किया गया है।प्राथमिकी में चार नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है।
इसमें धरहरा निवासी नईम मिस्त्री के पुत्र सलीम उर्फ मुन्ना, भलुहीपुर निवासी जावेद, मो. मोनू व मो. शहजाद उर्फ बउआ को नामजद किया गया है। कहा गया है कि रविवार की शाम करीब चार बजे भलुहीपुर रोड में एक व्यक्ति ठेला लेकर जा रहा था। तब जावेद व मोनू उससे झगड़ा कर रहे थे। इस पर उसने बीच-बचाव कर सभी को हटा दिया।
जख्मी युवक वार्ड नंबर-26 की पार्षद का भतीजा
शाम को इफ्तार खोलने व नमाज अदा करने के बाद जब वह टहलने निकला था। करीब साढ़े छह बजे जब वह चेता मंदिर के पास पहुंचा, तो चारों नामजद दस अन्य अज्ञात लोगों के साथ आ धमके। इसके बाद पहले जावेद और फिर सलीम उर्फ मुन्ना ने उसे गोली मार दी। इस दौरान रास्ते से जा रहे भलुहीपुर निवासी शाहिद को भी गोली लग गयी। इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस सभी आरोपितों की धरपकड़ में जुट गयी है। इसे लेकर छापेमारी की जा रही है।